संविधान निर्माता बाबा साहब को काँग्रेस ने किया नमन

संविधान निर्माता बाबा साहब को काँग्रेस ने किया नमन

April 14, 2021 0 By Central News Service

रायपुर १४ अप्रैल शहर जिला काँग्रेस कमेटी ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनको नमन किया।
गाँधी मैदान स्थित काँग्रेस भवन में उनकी फ़ोटो पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजली दी गयी।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहाँ की डॉ.अंबेडकर ने समतामूलक न्‍यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया।आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्‍प लें।
कार्यक्रम में राजू नायक मुन्ना मिश्रा शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे पुष्पराज वैध सुयश शर्मा कमलेश नथवानी दिलशाद हुसैन राजेश ठाकुर क़ीमत दीप मुरली साहू अमित हेमंत देवांगन उपस्थित थे।

बंशी कन्नौजे
प्रवक्ता
शहर ज़िला क़ाँग्रेस कमेटी रायपुर