लॉकडाउन में राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड बना गौ – माता एवं बेज़ुबान पशुओं का सहारा।
April 12, 2021रायपुर। कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन ने राज्य के 20 जिलो में सख़्त लॉकडाउन लगा दिया है, ऐसे में राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने आज भूख एवं प्यास में घूम रही गौ माताओं एवं बेजुबान पशुओं को रोटियां खिलाई। विशाल कुकरेजा ने बताया कि लॉकडाउन में भूखे प्यासे घूम रही गौ – माता एवं बेज़ुबान पशुओं को रोटी खिलाने का जिम्मा हमारी संस्था ने उठाया है। ब्रिगेड के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने – अपने घरों से रोटी बनवा कर बेज़ुबान पशुओं को भोजन करवा रही है। राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने बताया कि राज्य के जिन 20 जिलों में लाकडाउन लगाया गया है उन जिलों के अध्यक्षों को गौ – माता एवं बेजुबान पशुओं को रोटियां खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुकरेजा ने बताया की किसी भी विकट घड़ी में हम सब को अक्सर खुद की और अपने परिवार जनों की चिंता सताती है किन्तु हम सब ये नहीं सोचते की विकट परिस्थिति में बेजुबान पशुओं का क्या होगा, हमें अपने साथ – साथ को बेज़ुबानो जानवरों के बारे में भी मनन चिंतन करना चाहिए। इसी उद्देश्य को सार्थक करने के लिए राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के सदस्यों ने आज से गौ – माता एवं बेज़ुबान पशुओं को रोटी खिलाने का ज़िम्मा उठाया है।विशाल कुकरेजा ने सभी से अपील की है की अपने घरों के बाहर घूम रही गौ – माता एवं पशुओं को रोटी खिलाएं एवं अपनी छतों पर पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे में दाने एवं पानी भी रखें। विशाल कुकरेजा ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा यह कार्य प्रारंभ किया जा चुका है, लॉकडाउन के अंतिम चरण तक इस मुहिम को चलाया जाएगा।इस सेवा कार्य में ब्रिगेड के प्रशांत गावरी,सागर कुकरेजा,वरुण हबलानी,यश नागवानी, साहिल नागवानी,दीपेश हरचंदानी आदि सदस्यों का योगदान रहा।