कोविड-19 का इलाज महासमुंद शहर के आदित्य हॉस्पिटल में अनुमति , हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा गौरव की बात है ,

कोविड-19 का इलाज महासमुंद शहर के आदित्य हॉस्पिटल में अनुमति , हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा गौरव की बात है ,

April 11, 2021 0 By Central News Service


महासमुंद 11 अप्रैल 2021 – महासमुंद ज़िले में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और कोविड मरीज़ों को त्वरित और बेहतर उपचार के लिए अब सरकारी अस्पताल के साथ महासमुंद ज़िले के निजी अस्पतालों में ईलाज किया जा रहा है। आज ज़िला प्रशासन द्वारा महासमुंद के आदित्य हॉस्पिटल को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई। अब ज़िले में कोविड-19 का इलाज करने वाले निजी अस्पतालों की संख्या 4 हो गई है।
इससे पहले 09 अप्रैल शुक्रवार को महासमुंद ज़िले के तीन निजी अस्पतालों आरएलसी हॉस्पिटल महासमुंद और जैन हॉस्पिटल महासमुंद के साथ ही भारती हॉस्पिटल सरायपाली में कोविड मरीज़ों का ईलाज की अनुमति दी गई थी। इन चारों निजी अस्पतालों में आक्सीजन बेड की सुविधा के साथ अन्य ज़रूरी सुविधाएँ है ।
महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह ने बताया की ज़िले के अन्य निजी अस्पतालों से भी सहमति ली जा रही है। ताकि कोविड के मरीज़ों को तुरंत ईलाज की सुविधा मिल सकें। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में कोरोना का ईलाज हो रहा है। सरकारी अस्पतालों में इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। वहीं निजी अस्पतालों में सरकार की तय गाइडलाइन के मुताबिक कोविड ट्रीटमेंट (covid 19 treatment cost in chhattisgarh) फीस ली जाएगी ।