रायपुर- अजीत जोगी युवा मोर्चा ने श्रम सचिव पी अन्बलगन् से की शिकायत ,सार्थक इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का तत्काल लाइसेंस रदद् कर प्लांट में ताला लगाये – प्रदीप साहू

रायपुर- अजीत जोगी युवा मोर्चा ने श्रम सचिव पी अन्बलगन् से की शिकायत ,सार्थक इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का तत्काल लाइसेंस रदद् कर प्लांट में ताला लगाये – प्रदीप साहू

April 6, 2021 0 By Central News Service

सरकार दोषी अधिकारियो पर तत्काल कार्यवाही कर परिजनों को न्याय दिलाये

रायपुर 06अप्रैल 2021– अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश के श्रम सचिव पी अन्बलगन् को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदीप साहू ने बताया कि दिनांक 23 मार्च 2021को हुई घटना में सार्थक इस्पात प्राइवेट लिमिटेड TMT उरला बोरझरा दुर्घटना में आठ घायल हो जाते है जिसमें से तीन लोगो की मौत हो जाती है और बचे पांच लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल है मृतकों में 17 वर्षीय नाबालिक पवन कुमार साहू, राम रतन गौंड (आदिवासी),सुनील पटेल की बुरी तरह जलकर मृत्यु हो जाती है।

प्रदीप साहू ने बताया कि सार्थक इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मे मृत व्यक्तियों एवं घायल व्यक्तियों के कर्मचारी राज्य बीमा निगम में पंजीकृत भी नहीं किया गया और ना ही श्रम कल्याण मंडल में पंजीकृत किया गया कंपनी सार्थक इस्पात अधिकारियों की सांठगांठ से संचालित किया जा रहा है और अपने आप को पाक साफ बात कर ठेकेदार मनोज झा के ऊपर दायित्व ढोल रहा है।
प्रदीप साहू ने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि सार्थक इस्पात में गैसीय फायर फटने से दुर्घटना घटित है जिसकी जांच आपके विभाग द्वारा अधिकृत सक्षम व्यक्ति किसी इंदौर की कंपनी द्वारा कराई गई थी तब वह घर बैठे अपने जांच रिपोर्ट कंपनी को दे दी तदुपरांत नियत अवधि के भीतर ही यह गैसीय फ़ायर फट गया जिम्मेदार सक्षम व्यक्ति के विरुद्ध भी दंडात्मक करवा ही किया जाना चाहिए।


साहू ने कहा कि श्रम विभाग के उच्च अधिकारी जिन पर आर्थिक अपराध ब्यूरो छत्तीसगढ़ द्वारा करोड़ों की बेनामी संपत्ति के लिए छापामार कार्रवाई की गई थी जिसकी जांच लंबित है उसके द्वारा ही कंपनी का कारखाना लाइसेंस के ऐसे व्यक्ति के नाम से जारी किया गया है जो कंपनी के डायरेक्टर की सूची में नाम शामिल नहीं है उन्हें कारखाना अभी भोगी के नाम से लाइसेंस जारी कर दिया गया है लाइसेंस आवेदन की जांच तक नहीं की गई है बिना श्रमिकों के मेडिकल जांच किए बगैर वह बिना स्थल आपातकाल इमरजेंसी प्लान के जारी कर दिया गया है जो कि बहुत ही निंदनीय है
प्रदीप साहू ने सरकार से मांग कि है परिजनों को न्याय दिलाते हुवे मृतक परिजनों को 25 लाख एवं घायल परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा दे और प्लांट में ताला बन्दी कर लायसेंस रदद्द करें दोषी अधिकारियों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करें।
आज ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से अजय पाल , अजय देवांगन , राजा राज बंजारे , हरीश रात्रे उपस्तिथि थे।