बिलासपुर में कोरोना को देखते आंशिक लॉकडाउन 07 अप्रैल से 16 अप्रैल तक, पढ़े पुरी ख़बर
April 6, 2021
बिलासपुर 06 अप्रैल 2021- प्रदेश में कोरोना का तेज रफ्तार पकड़ लिया है जो रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए बिलासपुर जिले में आंशिक लॉकडाउन किया जा रहा है. कलेक्टर बिलासपुर डॉ. सारांश मित्तर ने एक आदेश जारी कर सभी प्रकार की दुकानें, शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर्स, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, ठेले-गुमटियां सुबह 6 से शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी। जबकि रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा, बार में डायनिंग, टेक-अवे और होम डिलवरी रात 9 बजे तक हो सकेगी। इस प्रतिबंध से पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर को छूट दी गई है। साथ ही वस्तुओं और जरूरी सेवाओं को भी प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। पढ़िए विस्तृत आदेश…