चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीस के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने व्यापार की प्रगति के लिए कार्यकारणी का विस्तार किया

चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीस के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने व्यापार की प्रगति के लिए कार्यकारणी का विस्तार किया

May 27, 2025 0 By Central News Service

रायपुर/छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीस के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी जी ने आज छत्तीसगढ़ व्यापार एवं उद्योग की प्रगति के लिए अपनी कार्यकारणी का विस्तार किया जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यापारीयों एवं उद्योगपतियों को चेम्बर में संरक्षक, चेयरमेन, वाइस चेयरमेन, कार्यकारी अध्यक्ष, प्रमुख सलाहकार के पद में मनोनयन किया है जो निम्नानुसार है :-

संरक्षक :- श्री श्रीचंद सुंदरानी, श्री पूरनलाल अग्रवाल, श्री खूबचंद पारख, श्री सरदार बलदेव सिंग भाटिया, श्री शिवराज भंसाली, श्री यू. एन. अग्रवाल, श्री मगन भाई, पटेल, श्री चतुर्भुज अग्रवाल

चेयरमेन :- श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल

वाइस चेयरमेन :- श्री चेतन तारवानी

कार्यकारी अध्यक्ष :-श्री राधाकिशन सुंदरानी, श्री राजेश वासवानी, श्री ललित जैसिंग, श्री विनय बजाज, श्री विक्रम सिंहदेव, श्री कमल सोनी, श्री जसप्रीत सलूजा,

प्रमुख सलाहकार :- श्री त्रिलोकचंद बरड़ीया, श्री सरल मोदी, श्री लाभचंद बाफना, श्री छगन मुंदड़ा, श्री संजय रुंगटा, श्री अरविन्द जैन, श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री लखमशी पटेल, श्री किशोर आहुजा, श्री सुशील अग्रवाल, श्री मोहनलाल तेजवानी, श्री अशोक मलानी, श्री अमर गिदवानी, श्री जयंती भाई पटेल, श्री चंदर विधानी, श्री विजय मुकीम, श्री गुरजीत सिंह संधु, श्री विनोद तलरेजा, श्री दिपक रहेजा

शीघ्र ही अन्य पदाधिकारीयों की घोषणा की जायेगी।