कैट छत्तीसगढ़ को मिला नया नेतृत्व – परमानन्द जैन बने प्रदेश अध्यक्ष

कैट छत्तीसगढ़ को मिला नया नेतृत्व – परमानन्द जैन बने प्रदेश अध्यक्ष

May 7, 2025 0 By Central News Service

रायपुरदेश के सबसे बडे़ व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के छत्तीसगढ़ चेप्टर की बैठक दिनांक 06 मई 2025, मंगलवार को दोपहर 3 बजे प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी दो वर्षों के लिए प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया।

कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन श्री अमर पारवानी जी को नई प्रदेश कार्यकारिणी गठन हेतु अधिकृत किया गया था। श्री पारवानी के मार्गदर्शन में बैठक प्रारंभ हुई, जिसमें तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोषी ने श्री परमानन्द जैन के नाम का प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तुत किया। बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों ने इस प्रस्ताव का सर्वसम्मति से समर्थन करते हुए श्री परमानन्द जैन को छत्तीसगढ़ प्रदेश का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया।

यह निर्वाचन कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद (चांदनी चौक, नई दिल्ली) श्री प्रवीण खंडेलवाल जी की अनुशंसा पर संपन्न हुआ।

बैठक के प्रारंभ में श्री जितेन्द्र दोषी ने सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए संगठन के प्रति अपनी आभार भावना प्रकट की और नवगठित टीम को शुभकामनाएं दीं।