
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा निशुल्क प्राकृतिक मड़ थेरेपी शिविर का आयोजन
March 16, 2025
रामनाथ भीमसेन समता कॉलोनी में
रायपुर/19 मार्च से 25 मार्च तक किया जा रहा है
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रांतीय इकाई द्वारा मार्च 19 से 25 मार्च तक रामनाथ भीम सेन समता कॉलोनी में निशुल्क प्राकृतिक मड़ थेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन सर्व समाज हेतु किया जा रहा है
उपरोक्त शिविर कंचन सेवा संस्थान उदयपुर के प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम द्वारा की जाएगी जो कि सर्व समाज हेतु होगा
शिविर में कमर दर्द घुटना दर्द डायबिटीज ब्लड प्रेशर मोटापा अनिद्रा कब्ज गैस थायराइड एसिडिटी जलन मूत्र प्रॉब्लम हार्ड प्रॉब्लम अल्सर स्किन प्रॉब्लम के साथ के अनेक बीमारियों का इलाज किया जाएगा
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल महामंत्री मुरली अग्रवाल एवं प्रचार प्रसार प्रभारी प्रमोद जैन कर्तव्य अग्रवाल ने बताया के उपरोक्त शिविर में आने के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य है साथ हे कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अनेक समितियां बनाए गए है जिसमें प्रमुख
पंजीयन व्यवस्था
अशोक गोयल
कर्तव्य अग्रवाल
प्रमोद जैन
विकाश अग्रवाल
चंद्रभान गुप्ता
कैलाश अग्रवाल
रमेश अग्रवाल
राम अग्रवाल
जेपी अग्रवाल
साथ ही भवन व्यवस्था भोजन व्यवस्था टेंट व्यवस्था आदि कार्यों हेतु टीम बनाए गए
इसी अवसर पर 23मार्च रविवार को हार्ड रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील गुनियाल एवं सुगर विशेषज्ञ डॉक्टर निमेश सिंघानिया दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज अग्रवाल के द्वारा निशुल्क जांच करते हुए अपनी सेवा देंगे