पुलिस फ्लैग मार्च कर रही थी और संतोषी नगर के बार में लड़की ने दूसरी को मारा चाकू

पुलिस फ्लैग मार्च कर रही थी और संतोषी नगर के बार में लड़की ने दूसरी को मारा चाकू

March 14, 2025 0 By Central News Service

रायपुर, 13 मार्च। होली दहन से पहले पुलिस अपनी मौजूदगी का अहसास कराने फ्लैग मार्च कर रही थी और इधर संतोषी नगर में चाकूबाजी हो गई। टिकरापारा इलाके में

स्थित योगी बार में चाकूबाजी हो गई।

बार की टेंडर गर्ल्स के बीच चाकूबाजी हुई। जुली (परिवर्तित) नाम की युवती ने बिल्लो रानी (परिवर्तित) नाम की युवती को चाकू मारकर घायल किया। इनके बीच विवाद के कारणों का पता नहीं चला है।

टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। दो दिन पहले 10मार्च की शाम भी इसी बार में भूमि निषाद, सुनीता वर्मा के बीच टेबल साफ करने को लेकर मारपीट हुई थी।