“विकास कालेज के छात्र- अध्यापक हुवे रंग से सरोबार”

“विकास कालेज के छात्र- अध्यापक हुवे रंग से सरोबार”

March 13, 2025 0 By Central News Service

रायपुर/सभी रंगों को अपने जीवन में समाहित कर वर्ष में एक बार आने वाले त्योहार होली को धूमधाम से मना संस्कृति का निर्वाह कर हर किसी के जीवन को रंगीला करने की सोच को लेकर विकास महाविद्यालय के छात्र-अध्यापको ने होली मनाई।
इस अवसर में महाविद्यालय के संचालक डॉ सुरेश शुक्ला प्राध्यापकगण श्रीमती संगीता दुबे, अनुकृति शुक्ला,डेनिता साहू ,हिमलता साहू, वर्षा अग्रवाल ,डोलेश्वरी होता ,वंदना यदु खुशबू बाला,उमेश साहू ,प्रदीप प्रधान ,बृजेश,तन्मय माधवी,सितेश्वरी,जागृति ,रुपाली,अक्षिता,संदीप,चन्द्रप्रभा सुप्रभा ऋतु ईश्वरी,जितेंद्र धर्मेश धनन्जय लष्मी,नीलेश आदि उपस्थित थे।