
ग्राम पंचायत मामा भांचा में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों ने लिया शपथ… जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता को लाभ देना प्रमुख उद्देश्य – सरपंच धर्मेंद्र साहू
March 3, 2025
संपादक मनोज गोस्वामी
बागबाहरा 03 मार्च 2025/ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मामा भांचा में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत दर्ज किए नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें सरपंच धर्मेंद्र साहू ने सरपंच के तौर पर शपथ ग्रहण कर ग्राम विकास को बढ़ाने एवं सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचा कर उनका लाभ पहुंचाने और बिजली, पानी, सड़क के साथ जनता कि मुलभूत सुविधाएं प्रदान करने कि शपथ ग्रहण कर कर पंचों को भी बधाई देते हुए कहा कि अब हमें एक टीम कि तरह मिल कर विकास करना है।
नवनिर्वाचित पंचों ने भी ग्राम पंचायत का विकास पर एक मत होकर शपथ लिया। शपथ ग्रहण समारोह में पंचायत अधिकारी के रुप में सचिव हिमांचल साहू ने शपथ दिलाई।

शपथ लेने वाले में धर्मेन्द्र साहू सरपंच पद पर,पंच पद पर ललिता देवी दीवान,ढालसिंग ध्रुव ,लखन लाल गोंड़ , विशाखा यादव,कोमल महानंद ,समीक्षा जैन ,हेमलता सेवकराम दीवान, रितेश कुमार कमार ,पानो बाई चौहान ,नीरू बाई हेमलाल साहू ,केवल राम साहू,विष्णु प्रसाद साहू ,दिनेश्वरी कुलेश्वर गोस्वामी, जलकुमारी रतनू मरई शामिल रहे।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के केशव राम साहू, गोवर्धन साहू, चैतराम, दिनदयाल साहू, तुलसी राम साहू, संतोष पटेल,वीर सिंह साहू, जीवन लाल चौहान, बली राम साहू, प्रेम निषाद, हिच्छा निषाद, गोविंद दीवान, भोजराम, गणेश्वर पटेल, सेवक दीवान, राम जी ध्रुव, पवन ध्रुव, अर्जून चक्रधारी, राजा गोस्वामी, भुनेश्वर सुर्यवंशी, बुधूराम साहू, धनसाय साहू , सुखचंद ध्रुव, मिलन ध्रुव, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। मंच का संचालन घनश्याम साहू ने किया।
