जेसीआई रायपुर संगवारी की प्रस्तुति “दिव्य हीरोज 2025”

जेसीआई रायपुर संगवारी की प्रस्तुति “दिव्य हीरोज 2025”

March 1, 2025 0 By Central News Service

रायपुर/जेसीआई रायपुर संगवारी दिनांक 02/03/2025 को महाराजा अग्रसेन कालेज समता कालोनी रायपुर में एक भव्य दिव्यांग टैलेंट और फैशन शो “दिव्य हीरोज 2025” का आयोजन दोपहर 03.00 बजे से करने जा रहा है। जिसमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, धमतरी, राजीम एवं अन्य जिलों के वो हीरो जिन्हें अपनी प्रतिभा एवं हुनर का प्रदर्शन का अवसर नहीं मिला या उन्होंने कुछ अलग कार्य कर अपनी पहचान बनाने की कोशीष की है उनकी प्रतिभा को मंच के माध्यम से जेसीआई रायपुर संगवारी दिनांक 02/03/2025 को महाराजा अग्रसेन कालेज समता कालोनी रायपुर में “हम किसी से कम नहीं” की थीम पर कार्यक्रम करने जा रहा है। साथ ही रायपुर के दिव्यांग स्कूल के बच्चे भी अपनी प्रतिभा एवं कैटवाक का प्रदर्शन करेंगे।

इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों एवं दिव्यांग जन को समाज से जोडना एवं समान अवसर देते हुए समाज के साथ जोडने का अवसर सम्मान पूर्वक प्रदान करते हुए जोडने का प्रयास करना है और दिव्यांग बच्चों एवं दिव्यांग जन को समाज में अपनी प्रतिभा को बताने का प्रयास करना और छुपी हुई प्रतिभा को समाज के सामने लाने का प्रयास है।
इस कार्यक्रम में समाज के गणमान्य व्यक्ति, सांसद, विधायक, महापौर एवं बच्चे, पालक, शिक्षक इन उभरती प्रतिभाओं को मान्यता देने आमंत्रित है।