
पुरस्कार है प्रोत्साहन का जरिया: सत्यनारायण शर्मा
February 20, 2025रायपुर/ पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय में उमंग उत्सव के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में परीक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया, साथ ही उत्सव में भाग लेने वाले विजेता छात्रों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा, कि इस क्षेत्र में शिक्षा का अभाव था, इसलिए इस महाविद्यालय का शरू होना बेहद सुखद दिखाई पड़ता है। उन्होंने ये भी कहा कि छात्र-छात्राओं में अनुशासन जरूर होना चाहिए, और उनके सफलताओं के लिए शुभकामनाएं देता हूं। बच्चे खुद अपना रास्ता तैयार करें, और सफलता की ओर अपने कदम बढ़ाते रहें।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अम्बर अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए जो भी कार्य होंगे, उनके लिए मैं पूरी तरह तत्पर रहूंगा।
महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ व्ही के अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “हमने परीक्षा ली जैसे हर गुरु लेता है, और अब पुरस्कार का समय है। हमने अपने नारे संकल्प साधना समर्पण, के अनुरूप काम करके ही अपने कार्यक्रम को सफल बनाया।” उन्होंने आगे कहा, “खेल में हार होती ही नहीं, क्योंकि आप कुछ न कुछ उसमें जरूर सीखते है।”
प्रशासनिक अधिकारी डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए हमें निरंतर प्रयास करने होंगे। हम अपने छात्रों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश करते हैं और विभिन्न प्रतियोगिताएं से उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ाने का प्रयास करते हैं।
महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ यूलेन्द्र कुमार राजपूत ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत गर्व का दिन है, क्योंकि हमारे छात्रों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा का परिचय दिया है। हमें उम्मीद है कि वे आगे भी इसी तरह सफलता की ओर बढ़ते रहेंगे।
इस अवसर पर अग्रसेन शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष अजय दानी और छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रो डॉ डॉली पांडे ने किया। आभार व्यक्त प्रो डॉ शोभा अग्रवाल ने किया।