
सूरज के नेतृत्व में नाकोड़ा इंपैक्स पाइप प्राइवेट लिमिटेड का होगा घेराव विभिन्न मांगों को लेकर बड़े प्रदर्शन की तैयारी
February 16, 2025
रायपुर,,,,, तिल्दा स्थित नाकोड़ा इंपैक्स पाइप प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए जा रहे मजदूरों के शोषण को लेकर कद्दावर बीजेपी युवा नेता के सूरज द्वारा मोर्चा खोलने की तैयारी चल रही है के सूरज ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में उसके द्वारा एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में आसपास के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे और विभिन्न मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्लांट में न हीं किसी प्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था है और न हीं मजदूरों को सही मजदूरी दिया जा रहा है कुल मिलाकर मजदूरों को सोसन किया जा रहा है उनसे एक्स्ट्रा ड्यूटी कराकर उन्हें पूरा मेहताना नहीं दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्लांट के मैनेजमेंट द्वारा मनमानी की जा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश भर से मजदूर नेता इस प्रदर्शन में शामिल होंगे और आवाज बुलंद करेंगे