
कान्यकुब्ज महिला मंडल ने नववर्ष 2025 का धूमधाम किया स्वागत
January 16, 2025रायपुर | कान्यकुब्ज महिला मंडल ने नववर्ष 2025 का धूमधाम से स्वागत किया। इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा पारंपरिक साड़ी फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रांत की साड़ियां पहनकर रैंप वॉक किया, जिसमें प्रथम स्थान रोशनी शुक्ला, द्वितीय स्थान उन्नति शुक्ला एवं तृतीय स्थान पूजा बाजपेई ने अर्जित किया इन्हें आकर्षक पुरुष्कार से सम्मानित किया गया । नए अंदाज में तंबोला खेला गया जिसमें सब ने बढ़-चढ़कर का हिस्सा लिया। मेले में विभिन्न प्रकार की सामग्रियों एवं नाश्ते के स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें सब ने खूब खरीदारी और गरमा गर्म स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफत उठाया। साथ ही इस अवसर पर कुर्सी दौड़, पासिंग द बॉल, पिट्डूल आदि खेलों में बड़े, बुढ़े बच्चे सभी ने जमकर भाग लिया। संस्था के द्वारा सभी को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला मंडल की सदस्य एवं समाज के लोग उपस्थित रहें।