
राज्य स्तरीय फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का भव्य समापन
January 13, 2025रायपुर/प्रकृति की ओर सोसायटी, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, उद्यानिकी विभाग, आईजीकेवी एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का समापन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर के मुख्य अतिथि माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल (सांसद) एवं विशेष अतिथि श्री के. एस. पैकरा (उपसंचालक, उद्यानिकी विभाग), श्रीमती पूनम ककड़ (पीआरओ, जिंदल स्टील) और श्री नीरज शुक्ला (आईजीकेवी) उपस्थित रहे।
समारोह के अध्यक्षीय भाषण में श्री मोहन वर्ल्यानी ने कहा कि यह प्रदर्शनी केवल फल, फूल और सब्जियों के प्रदर्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कृषि एवं उद्यानिकी के क्षेत्र में नवाचार और उन्नति को प्रोत्साहन देने का एक सशक्त मंच भी है। इसके माध्यम से प्रतिभागियों की रचनात्मकता और परिश्रम को सम्मानित किया जाता है।
मुख्य अतिथि श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “प्रकृति की ओर सोसायटी द्वारा पिछले 15 वर्षों से आयोजित यह प्रदर्शनी प्रेरणादायक है। यह न केवल लोगों को प्रकृति से जोड़ती है, बल्कि समाज और विद्यालयों के बीच समन्वय स्थापित कर उन्हें प्रेरित भी करती है। हम सभी को फूलों की तरह खिले रहकर समाज में सकारात्मकता का संचार करना चाहिए।
सोसायटी द्वारा सामाजिक संस्थाओं का भी सम्मान किया गया जिसके तहत बंच आफ फुल ,सिंधी कोंसिल आफ इंडिया, ग्रीन आर्मी, छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा, (महिला एवं पुरुष विजय) को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मंच संचालन लक्ष्य टारगेट ने किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन शिल्पा नाहर ने संभाला, और प्रतियोगिताओं का समन्वय शिल्पी नागपुरे द्वारा किया गया प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम मनीषा त्रिवेदी जी ने संभाला। स्टाल प्रबंधन की जिम्मेदारी आशा भावनानी ने संभाली।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जयेश पीथालिया ने किया। इस अवसर पर निर्भय धाडीवाल, डीके तिवारी, डॉ. अनिल चौहान, डा. विजय जैन, डा.पुरुषोत्तम चंद्राकर और मॉमसोना बेउरा सहित कई गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रकृति, कृषि और नवाचार का यह उत्सव सभी प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए प्रेरणादायक एवं अविस्मरणीय साबित हुआ।
पुष्प रंगोली प्रतियोगिता प्रथम टेकचंद ओझा द्वितीय कैलाश साहू तीसरा ऋषभ रात्रि सांत्वना आयरन बोनकर सलाद सजावट प्रतियोगिता
प्रथम अंकिशा सिंह द्वितीय खिलेश साहू तृतीय दासिल कुर्रे सांत्वना ऋषभ रात्रि
पुष्प सजावट प्रतियोगिता
प्रथम शिखा श्रीवास्तव द्वितीय कुसुम लता तृतीय मुस्कान सिंह सांत्वना प्रीति रानी तिवारी
पुष्प रंगोली प्रतियोगिता प्रथम शिवानी सागर द्वितीय रेनू गोयल तृतीय गीतू चंदवानी सांत्वना कुसुम लता विद्या
पुष्प सज्जा प्रतियोगिता प्रभारी अलका भार्गव ममता मिश्रा सलाद सजावट प्रतियोगिता प्रभारी लक्ष्मी यादव रश्मि परमार पुष्प रंगोली प्रभारी शिल्पी नागपुरे उषा सिंगल