श्रृद्धानंद आर्य उच्चतर माध्यमिक शाला संतोषी नगर में वार्षिक उत्सव समारोह  मनाया गया

श्रृद्धानंद आर्य उच्चतर माध्यमिक शाला संतोषी नगर में वार्षिक उत्सव समारोह मनाया गया

January 6, 2025 0 By Central News Service

श्रृद्धानंद आर्य उच्चतर माध्यमिक शाला संतोषी नगर, रायपुर 04 जनवरी को वार्षिक उत्सव समारोह का कार्यक्रम दिन में 12 बजे से माननीय सुनील सोनी विधायक, रायपुर दक्षिण विधानसभा तथा पूर्व सांसद रायपुर लोकसभा की मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम आरंभ हुआ ।

उपरोक्त जानकारी संस्था के अध्यक्ष सी. एल. यादव ने दिये ।

वार्षिक उत्सव समारोह की अध्यक्षता बृजमोहन गोयल ट्रस्टी श्रीराम मंदिर व्ही. आई. पी. रोड तथा संस्था आर्य शिक्षण समिति ने किये और विशेष अतिथि मित्रेश दुबे उद्योगपति तथा संरक्षक आर्य शिक्षण समिति द्वारा किया गया ।

उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन शाला के प्राचार्या श्रीमती माधवीलता धीवर तथा प्रधान पाठिका सुश्री पुष्पा चन्द्रवंशी ने की ।

वार्षिक उत्सव का प्रारंभ स्वागत गीत से हुआ । अतिथि स्वागत के उपरोक्त पहला उड़ीसा गीत 7 वीं कक्षा के छात्र-छात्रायें द्वारा प्रस्तुत किया उसके बाद आदिवासी नृत्य – कावेरी एवं साथी, दुर्गा माता के रूप- जया मण्डल, रामकथा नाटिका- तनुजा, दिशा, योगिता, योगिता साहू, उर्वशी, आकांक्षा, इशिका, अनोखी, नीलम, तेलगु नृत्य- प्रभा, हिमांशी, डोमेश्वरी, प्राची, गायनी, राजस्थानी नृत्य-यशस्वी, राबिया, माही, आकांक्षा, लिलेश्वरी, सोनिशा, रमा, लिसा, भावना वर्मा, पंजाबी नृत्य-देवेश्री, शामिया, वैशाली द्वारा प्रस्तुत किया गया ।