राज्यपाल जी से सौजन्य भेंट

राज्यपाल जी से सौजन्य भेंट

January 2, 2025 0 By Central News Service

रायपुर/आज प्रकृति की ओर सोसायटी के सदस्यों ने महामहिम राज्यपाल माननीय रेमन डेका जी को जनवरी 10 ,11,12, गांधी नेहरू उद्यान में आयोजित, राज्यस्तरीय फल फूल सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में सादर आमंत्रित करने हेतु सौजन्य मुलाकात की। अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी ने सोसायटी के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी । राजपाल महोदय ने सोसायटी के कार्यों की प्रशंसा की और इस पहल को पर्यावरण संरक्षण एवं कृषि विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया मुलाकात के दौरान विशेष रूप से मोहन वर्ल्यानी ,निर्भय धाडीवाल ,जयेश पीथालिया, डॉ. अनिल चौहान उपस्थित थे।