पंडित भगवती चरण वार्ड 57 से भाजपा के प्रबल दावेदार अमर गिदवानी

पंडित भगवती चरण वार्ड 57 से भाजपा के प्रबल दावेदार अमर गिदवानी

December 23, 2024 0 By Central News Service

रायपुर / नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके बाद विभिन्न वार्डों में दावेदारों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। रायपुर के पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड 57 वार्ड क्रमांक
में आरक्षण होने के बाद भाजपा की ओर से अमर गिदवानी को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

अमर गिदवानी सक्रिय भाजपा नेता के रूप में काम कर रहा.. लगातार पार्टी के हित के मुद्दों को अखबार वह न्यूज़ चैनलों और सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के सामने भाजपा के किए विकास कार्यों को रखने का निरंतर काम करते आ रहा है.

पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड 57 में अमर गिदवानी की मजबूत दावेदारी से भाजपा कार्यकर्ताओं और परिवार जनों , इष्ट मित्रों में जोश है। उनके संगठनात्मक अनुभव और जनसंपर्क को देखते हुए उन्हें पार्टी का मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है.

नगरीय निकाय चुनाव में इस बार जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। ऐसे में अमर गिदवानी के राजनीतिक अनुभव और कार्यकर्ताओं ,परिवार, इष्ट मित्रों के समर्थन से भाजपा की स्थिति मजबूत हो सकता है.