मनखे -मनखे एक समान के साथ एकता का प्रतीक रहा बाबा गुरू घासीदास जी – सुनीता देवदत्त चंद्राकर

मनखे -मनखे एक समान के साथ एकता का प्रतीक रहा बाबा गुरू घासीदास जी – सुनीता देवदत्त चंद्राकर

December 21, 2024 0 By Central News Service

महासमुंद 20 दिसंबर 2024/ ग्राम पंचायत खरोरा में गुरु घासीदास जयंती एवं मढ़ई मेला का आयोजन धूमधाम से मनाई गई। बाबा गुरु घासीदास की पूजा अर्चना कर विधिवत पालो चढ़ाकर गांव के बच्चों द्वारा पंथी नृत्य किया गया रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम आर्केस्ट्रा का आयोजन रखा गया।

जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्राकर ,अध्यक्षता सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर विशिष्ट अतिथि उपसरपंच हेमलता कौशल चंद्राकर सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर ने अपने संबोधन में गांव वालों से कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी मनखे -मनखे एक समान का संदेश देकर आपसी भाईचारा एकता में रहने एवं युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। वहीं पंथी करने वाले बच्चों प्रोत्साहित किया ।

आभार प्रदर्शन चोवाराम पटेल द्वारा किया गया। मंच संचालन हेमेंद्र चंद्राकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि में पंच गण मनोज चंद्राकर, संजय साहू, भूमिका चंद्राकर, आशा परमार, केसर बंजारे, राहुल पटेल, नेतराम, बृजेश, हीरो बघेल रवि कुमार, आसाराम ,बलदाऊ, चिंताराम ,राजेश एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।