श्री ठाकुर राम जानकी जी को विवाहोत्सव में आज हरिद्रलेपन (तेल हल्दी) चढ़ाया गया
December 3, 2024रायपुर/श्री ठाकुर राम जानकी जी को विवाहोत्सव के अंतर्गत आज हरिद्रलेपन (तेल हल्दी) चढ़ाया गया व महिला मंडली द्वारा छत्तीसगढी परम्परिक बिहाव गीत गाया गया। मिष्ठान का भोग लगाया गया , जिसमें मठ के भक्तजन शारदा शुक्ला, शैल अग्रवाल, शालिनी, संतोषी अग्रवाल, सावित्री यदु, स्वाति, प्रमिला, उषा झा, योगिता यदु आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।