
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारी सुभाष गिरि गोस्वामी ने किया देहदान…
August 15, 2024
संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 14 अगस्त 2024/ आजादी के 15 अगस्त 2024 को पूरा भारत देश आजादी का अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। इस पावन मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अद्वैत गिरि जी महाराज एवं अरिमर्दन गिरि गोस्वामी जी के परिवार के उत्तराधिकारी सुभाष गिरि गोस्वामी जी खम्हारमुडा वाले ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके पर उन्होंने महासमुंद शासकीय चिकित्सालय में जाकर मृत्यु उपरांत अपने देह दान करने का दृद्ध संकल्प किया।

जिसमें जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने उनकी इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।
आपको बता दें कि सुभाष गिरि गोस्वामी जी लगातार देश एवं राज्य कि विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । उन्होंने ने बताया कि जैसे मेरे दादा, परदादा देश कि स्वाधीनता कि लड़ाई लड़कर देश को आजादी दिलाने में अपनी योगदान दिए हैं ।

इसी से मुझे भी देश के लिए कुछ एक अशं करने का मौका मिला है। मैं अपना देह मृत्युउपरांत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, महासमुन्द, जिला-महासमुन्द (छ.ग.) को मेरे मृत शरीर का उपयोग शैक्षणिक एवं अनुसंधान कार्य के लिए किया जाएगा। उस व्यक्ति को चाहे वो मेरा उत्तराधिकारी या रिश्तेदार हो मृत्यु के पश्चात् मृत शरीर एनाटॉमी विभाग को दिये जाने पर आपत्ति करने का कोई अधिकार नही होगा।



जिसके तत्पश्चात परिजन , मित्रजन एवं छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज जिला समाज के समाजिक जनों ने इस कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं।

