ग्राम खरोरा में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम कि तहत 21 नारियल कि पेड़ो का किया गया रोपण

ग्राम खरोरा में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम कि तहत 21 नारियल कि पेड़ो का किया गया रोपण

August 4, 2024 0 By Central News Service

महासमुंद 04 अगस्त 2024/ छत्तीसगढ़ राज्य के पहले त्योहार हरेली ( हरियाली)के पावन अवसर ग्राम खरोरा में घोड़ा डबरी के किनारे हनुमान मंदिर तामकी तालाब के सामने 21 नारियल के पेड़ो का रोपण किया गया जिसमे मुख्य अतिथि राहुल चंद्राकर अध्यक्ष चंद्रनाहु शिक्षण समिति महासमुन्द अध्यक्षता श्रीमती सुनीता देवदत्त चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत खरोरा ने की यह आयोजन जन सहयोग से आयोजित की गई। जिसमे अनेक लोगों ने अपने खर्च से अपने माँ के नाम से एक एक पौधें रोपित किए।

पौधारोपण करने वाले में मुख्य रूप से सरपंच प्रतिनिधि देवदत्त चंद्राकर, धनंजय लाला चंद्राकर, देवेश राजा चंद्राकर, पंकज डीजे चंद्राकर, उमेश छोटू चंद्राकर ,उत्तम ट्राजन चंद्राकर, भीखम चंद्राकर, जितेंद्र चंद्राकर, नीलमाधव महासमुंद, मेमन चंद्राकर, उत्तम चंद्राकर, हेमेंद्र चंद्राकर, मोती चंद्राकर महासमुंद, संजय चंद्राकर, लक्की चंद्राकर, ओमप्रकाश चंद्राकर, रामकुमार चंद्राकर, राहुल चंद्राकर बेमचा, शंकर चंद्राकर भाटापारा, धैर्य उत्तम चंद्राकर खरोरा ,स्व.जगत राम चंद्राकर कि स्मृति में पुत्र जितेंद्र चंद्राकर द्वारा पौधारोपण किया गया।


इस अवसर पर देवदत्त चंद्राकर, तेजा चंद्राकर, यादराम निसाद, हेमू, उत्तम, भिखम, पंकज, दीनू, संजू, कौशिल्या चंद्राकर, छोटू, मेमन, रामकुमार, भास्कर, जागेसर, टारजन, युवराज चंद्राकर, भुनेश्वर गोलू, प्रदीप, जितेन्द्र , संदीप, दुर्गेश, पंकज, धनंजय, प्रकाश, लक्की, नीलमाधव, ओमप्रकाश, पूर्व सैनिक संघटन कि फौजी भाई, अग्निवीर और पुलिस के तैयारी कर रहें अनेक बच्चे उपस्थित रहें।