सरस्वती शिशु मंदिर  महासमुंद में एक दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन…

सरस्वती शिशु मंदिर महासमुंद में एक दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन…

August 3, 2024 0 By Central News Service


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि में उपस्थित चमन लाल चंद्राकार (उप प्राचार्य, व्याख्याता गणित, शा.स्वामीआत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम महासमुंद, अध्यक्षता श्रीमती राजश्री ठाकुर जी (प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर उ. माध्यमिक विद्यालय महासमुंद), विशेष अतिथि के रूप में घनश्याम यदु (व्याख्याता भौतिक शास्त्र, शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय महासमुंद ) एवं प्रधानाचार्य श्रीमती कृष्णा चंद्राकर द्वारा मां सरस्वती , ओम एवं भारत माता एवं आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय के छाया चित्र पर पुष्प अर्पण तिलक लगाकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।


तत्पश्चात मुख्य अतिथि चमन लाल चंद्राकर जी ने अपने उदबोधन में कहा कि हमें अपने जीवन में नवाचार करते रहना चाहिए जिसे जिसे मॉडल के द्वारा प्रदर्शित करके नवीन खोज किया जा सकता है सभी छात्र-छात्राएं इसी तरह और होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने विद्यालय परिवार का नाम रोशन करते रहें l


कार्यक्रम में विशिष्ट तिथि के रूप में उपस्थित घनश्याम यादव जी ने अपने उद्बोधन में कहां हम रोज के दैनिक कार्यों में विज्ञान का प्रयोग हमेशा करते रहते हैं जैसे स्विच बंद करना चालू करना विभिन्न कामों को सरल तरीके से करने का अभ्यास करते रहते हैं इस अवसर पर उन्होंने भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम की छोटी सी कहानी बताई कीजिए कैसे उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में अपना कदम रखा और आज एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक के रूप में जाना जाता है l विज्ञान मेले के अवसर पर विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया था l प्रत्येक प्रतियोगिता चार वर्गो में आयोजित हुआ l


जिसमे पत्र वाचन प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से प्रथम आराध्या ठाकुर, द्वितीय काव्या गोस्वामी, बाल वर्ग से प्रथम ऐश्वर्या चंद्राकर, द्वितीय धनंजय सिन्हा तृतीय यामिनी निषाद, किशोर वर्ग से प्रथम झरना मानिकपुरी द्वितीय शौर्य सिन्हा, तरुण वर्ग से प्रथम खिलेश्वरी ठाकुर द्वितीय साक्षी सिन्हा, विज्ञान प्रयोग में शिशु वर्ग से प्रथम वर्ष प्रजापति बाल वर्ग से प्रथम यामिनी साहू किशोर वर्ग से प्रथम नीलिमा चक्रधारी तरुण वर्ग से प्रथम वंदना साहू योगिता ध्रुव साक्षी सिन्हा विधि साहू चित्रकला प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से प्रथम मेघराज ठाकुर बाल वर्ग से प्रथम डिंपल साहू किशोर वर्ग से प्रथम भावना ध्रुव तरुण वर्ग से प्रथम उमेश्वरी नेताम विज्ञान चार्ट प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से प्रथम चुन्नी पटेल बाल वर्ग से प्रथम सिद्धार्थ कन्नौजे किशोर वर्ग से प्रथम लीना साहू निबंध प्रतियोगिता में बाल वर्ग से प्रथम कारण मानिकपुरी तरुण वर्ग से प्रथम देवेश तिवारी भाषण प्रतियोगिता में तरुण वर्ग से प्रथम पूजा साहू रंगोली प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से प्रथम दिव्यांशी साहू बाल वर्ग से प्रथम हिमांशी ध्रुव किशोर वर्ग से प्रथम लीना साहू तरुण वर्ग से प्रथम छाया ध्रुव मसाले का प्रयोग प्रतियोगिता में किशोर वर्ग से प्रथम लुभाशी साहू ।

इसी प्रकार वस्तु पहचानो प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से प्रथम टिकेश्वरी साहू बाल वर्ग से प्रथम अंश कुमार साहू किशोर वर्ग से प्रथम जीविका देवांगन तरुण वर्ग से प्रथम जागृति देवांगन ने प्राप्त किया। मॉडल प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से कुणाल निर्मलकर आदित्य प्रजापति वैभव साहू राजवीर साहू शुभम महानंद बाल वर्ग से प्रथम अनुष्का साहू अमन निषाद हितेश पटेल धर्मवीर नेताम किशोर वर्ग से प्रथम फलेश चंद्राकर तरुण वर्ग से प्रथम आर्यन तारक जयप्रकाश दुबे खिलेश्वरी ठाकुर देवेश तिवारी। विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से प्रथम वैभव साहू समूह बाल वर्ग से प्रथम हिमेश सेन समूह किशोर वर्ग से प्रथम खुशी निषाद समूह तरुण वर्ग से प्रथम यशस्वी साहू समूह।
शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग l जिसमे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले इन सभी छात्र छात्राओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया l इस विज्ञान मेला प्रतियोगिता में लगभग 210 छात्रा छात्राओं ने भाग लिया।


कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम प्रभारी एवं विज्ञान प्रमुख दिलीप टंडन जी ने आभार प्रदर्शित करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को एवं विज्ञान मेला को संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करने वाले सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को बधाई दी l इस पुरे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्या श्रीमती मनोज साहू द्वारा किया गया l


इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य शिवकुमार कन्नौजे, बलराम सेन, किरण साहू, अश्वनी साहू, तुलसीराम पटेल, कुंजलाल पटेल, हेमंत साहू, दिलीप टंडन, वरिष्ठ आचार्य श्रीमती दुर्गेश नंदिनी चंद्राकर, श्रीमती मनोज साहू, श्रीमती मल्लिका चंद्राकर, सुश्री अर्चना साव, सुश्री साक्षी घोड़ीचोरे, श्री अजय तांडी, श्रीमती अनुराधा चंद्राकर, श्रीमती तारिणी गोस्वामी, श्रीमती किरण सोनी, श्रीमती गुरवारी सोनी, सुश्री सरोजनी साव, सुश्री टिकेश्वरी चंद्राकर, सुश्री तनुजा साहू, श्रीमती निशा गोस्वामी, श्रीमती संतोषी साहू, श्रीमती तनुजा साहू एवं विद्यालय के समस्त दीदी आचार्यो का सहयोग का सहयोग सराहनीय रहा । यह जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख पवन निर्मलकर एवं ललित कुमार सिन्हा द्वारा दिया गया।