शहर जर्जर सड़को को जल्द बनाने लोक निर्माण विभाग में प्रदर्शन
August 1, 2024जर्जर सड़को को जल्द से जल्द बनाने एवं षिक्षित बेरोजगार युवाओ के लिये ई श्रेणी के कार्यो लिये लोक निर्माण विभाग में प्रदर्षन
रायपुर/प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दिलीप सिंह चौहान के नेतृत्व में आज लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में उग्र प्रदर्शन कर नारे बाजी किया और दिलीप सिंह चौहान ने कहा कि आज राजधानी रायपुर सहित पुरे प्रदेष के सड़के जर्जर हो चुकि है जो बरसात में पानी भरने के कारण आये दिन दुर्घटनाये होते रहती है जिसके कारण कई लोगो की मौत हो चुकि है और जैसे ही बरसात बंद होता तो सड़को के गड्डो से धुल का गुब्बरा उड़ता है जिसके कारण आम लोगो को कई बिमारियो हो रही है
जिसके कारण घातक बिमारियो की मौत भी हो जाती है अतः लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को चेतवानी देते हुये कहा कि जल्द से जल्द जर्जर सड़को को बनाया जाये और साथ ही छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती राज्य सरकार के द्वारा प्रदेष के बेरोजगार युवको को रोजगार के सुअवसर उपलब्ध कराने हेतु समस्त विभागों के निर्माण कार्यो के लिये ई श्रेणी में पंजीकृत युवको को 20 लाख रूपये तक के कार्य ब्लाक स्तर पर प्रदाय किये जाने की योजना लागू की गई थी
इस योजना से बेरोजगारो को अपने विकासखंड के विकास कार्यो में सहभागिता का पर्याप्त अवसर मिल रहा था और साथ ही सुदूर क्षेत्रो में युवाओं में उद्यमषीलता का भाव विकसित हो रहा था और प्रदेष के षिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहा था।
किन्तु वर्तमान में राज्य सरकार के द्वारा इस योजना को बंद कर दिया गया है, जिससे प्रदेश के लाखो युवाओ के समाने रोजगार का एवं रोजी-रोटी की समस्य उत्पन्न हो गयी है, जिसके निराकरण के लिये पूनः इस योजना को लागु करने की आवश्यकता है । तत्काल इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुये इस योजना को पूनः लागु किया जाये ताकि शहरी एवं ग्रामीण युवाओ को रोजगार दिया जा सके। इन जन-समस्याओ को जल्द से जल्द निराकरण नही किया जाता है तो विभागीय मंत्री के निवास का घेराव एवं इस विशय पर उग्र अंदोलन किया जावेगा। आज के प्रदर्षन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दिलीप सिंह चौहान के साथ में पप्पु बंजारे अंसगठित मोर्चा प्रकोश्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद सिदद्ीक, राजु सोनी, नवीन लजरास, प्रदीप यादव धर्म साहू, मुकेश ठाकुर, राहुल धनगर, राजु डोडवानी, समीम अख्तर, सुर्याकांत तांडी, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद थे।