सरस्वती शिशु मंदिर महासमुंद में प्रांतीय आचार्य सामान्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन सत्र संपन्न…

सरस्वती शिशु मंदिर महासमुंद में प्रांतीय आचार्य सामान्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन सत्र संपन्न…

May 13, 2024 0 By Central News Service

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में योगेश्वर राजू सिन्हा जी (विधायक महासमुंद विधानसभा क्षेत्र एवं विद्यालय के पूर्व छात्र), मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. देवनारायण साहू जी (संगठन मंत्री सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर), विशेष अतिथि के रूप में कमल अग्रवाल जी (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), घनश्याम सोनी जी (आदर्श शिक्षा मंदिर समिति के अध्यक्ष), भूपेंद्र राठौर जी (आदर्श शिक्षा मंडल समिति के सचिव) राजेश लूनिया जी ( आदर्श शिक्षा मंडल समिति के स्थायी सदस्य), महेश मक्कड़ जी (आदर्श शिक्षा मंडल समिति के कोषाध्यक्ष), मानिक लाल साहू जी (विभाग समन्वयक राजिम), दीपक सोनी (विभाग समन्वयक दुर्ग), रामकुमार साहू (वर्ग के मुख्य शिक्षक), विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती राजश्री ठाकुर, प्रधानाचार्य श्रीमती कृष्णा चंद्राकर उपस्थित थे ।


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, ओम एवं भारत माता के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पण, तिलक लगाकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया l इसके पश्चात कार्यक्रम में अतिथि परिचय श्री मानिक राम साहू द्वारा करवाया गया l इसके उपरांत सभी अतिथियों का स्वागत तिलक, रोली से किया गया l


इस अवसर पर वर्ग का प्रस्तावना रखते हुए गौरी शंकर कटकवार जी ने कहा कि इस प्रतिक्षण से आचार्य/ दीदियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाया जावेगा, वर्ग का प्रमुख उद्देश्य आचार्य-दीदियों में कौशलात्मक विकास, ज्ञानात्मक विकास, प्रेरणात्मक विकास के साथ साथ चारित्रिक विकास करना है।

 मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्र के विधायक  योगेश्वर राजू सिन्हा ने जी ने अपने उद्बोधन में कहां कि जो भैया बहन सरस्वती शिशु मंदिर से  पढ़कर  निकलते हैं वह हमेशा अपने क्षेत्र के बारे में, अपने प्रदेश के बारे में, अपने देश के बारे में सोचते है। इससे एक नए राष्ट्र का निर्माण हो रहा है। इसी तरह अन्य प्रशिक्षण भी होते रहे जिससे आचार्य - दीदियों का हर तरह से विकास होता रहे वह नई चीज़ सीखने को मिले।

  इसके पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित से देवनारायण साहू जी ने संबोधन में कहा कि हमारा देश को आज विश्व की गुरु के रूप में पहचान मिल गई है। हमारे देश में अनेक  देवी देवताओं ने जन्म लिया हैं। अगर हमारा इतिहास देखते हैं, तो हमारा देश हर क्षेत्र में आगे रहा है,चाहे विज्ञान के क्षेत्र में हो,शिक्षा के क्षेत्र में हो,या कला  के क्षेत्र में हो, सभी क्षेत्रों में हमारा देश आगे रहा है। अभी वर्तमान में पूरे भारत में चौदह हज़ार सरस्वती शिशु मंदिर स्थापित है ।
  



 इस प्रशिक्षण वर्ग में छत्तीसगढ़ प्रांत के 11 विभाग  से 105  दीदी आचार्य एवं 11 प्रशिक्षक उपस्थित हुए हैं।

कार्यक्रम के अंत में भूपेंद्र राठौर जी द्वारा उद्घाटन सत्र के अवसर पर उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए आभार प्रदर्शन किया l
इस पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या एवं प्रांतीय बालिका शिक्षा प्रमुख श्रीमती मनोज साहू द्वारा किया गया l

उद्घाटन सत्र के अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करते करने आए हुए एवं विद्यालय कि समस्त दीदी आचार्य उपस्थित थे।