सलमान खान ने Bollywood में पूरे किए 31 साल, सोशल मीडिया पर शेयर की ये तस्वीर!
August 28, 2019

सलमान ने 1988 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। लेकिन बतौर मुख्य अभिनेता उनकी पहली फिल्म 1989 में आई ‘मैनें प्यार किया’ थी। ‘हम आपके हैं कौन ’(1994), ‘करण अर्जुन’ (1995), ‘खामोशी’ (1996), ‘जुड़वां’ (1997), ‘बीवी नंबर-1’ (1999) उनके करियर की हिट फिल्में रहीं।
वहीं पिछले एक दशक में, सलमान ने ‘दबंग’ (2010), ‘रेडी’ (2011), ‘बॉडीगार्ड‘ (2011), एक था टाइगर’ (2012), ‘किक’ (2014), ‘सुल्तान’ (2016), ‘टाइगर जिंदा है’ (2017), ‘भारत’ (2019) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं। वहीं अभी वह फिल्म ‘दबंग3’ की शूटिंग में मसरूफ हैं।