शांतिनिकेतन महाविद्यालय चंगोराभाठा रायपुर के बी. कॉम फाइनल ईयर का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा

शांतिनिकेतन महाविद्यालय चंगोराभाठा रायपुर के बी. कॉम फाइनल ईयर का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा

April 24, 2024 0 By Central News Service

रायपुर/शांतिनिकेतन महाविद्यालय चंगोराभाठा रायपुर के बी. कॉम फाइनल ईयर का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा ।


पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम 2023:24 में शांतिनिकेतन महाविद्यालय चंगोराभाठा रायपुर के बी. कॉम फाइनल ईयर के छात्र जयेश रघुवंशी, दुर्गा, संतोष कुशवाहा,, तुषार कुमार साहू, वैभवश्री, लशिका पटेल, प्रीतम कुमार चक्रधारी, इबादत कुजूर, भूपेश पटेल, आशीष चौहान ने परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।


इस उपलब्धि हेतु महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ देवहूति तिवारी, एवम महाविद्यालय के संचालक श्री मुकेश गुप्ता जी एवम महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापको ने परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को उनके अथक प्रयास हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
शांतिनिकेतन महाविद्यालय चंगोराभाठा रायपुर में बी. कॉम (प्लेन/कंप्यूटर एप्लीकेशन), बी एस सी, बी सी ए, एम एस सी, पीजीडीसीए, डीसीए की कक्षाएं संचालित किया जाता है, यहां सर्वसुविधा युक्त लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, साइंस विषयो के लैब उपलब्ध है। प्रवेश हेतु संपर्क करने हेतु कार्यालय सुबह 8:00से शाम 6.00 बजे तक खुला रहता है।