लॉकडाउन पर अहम फैसला , मुख्यमंत्री भुपेश बघेल करेंगे, क्या हो सकता है लाॅकडाउन….. क्या कहा मंत्री मंडल…. पढ़ें पुरी ख़बर CNS NEWS में

लॉकडाउन पर अहम फैसला , मुख्यमंत्री भुपेश बघेल करेंगे, क्या हो सकता है लाॅकडाउन….. क्या कहा मंत्री मंडल…. पढ़ें पुरी ख़बर CNS NEWS में

March 21, 2021 0 By Central News Service

रायपुर 21 मार्च 2021- घत्तीसगढ प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने राज्य सरकार की चिंता और बढ़ा दी है हाताति स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द ही मंत्रियों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस बात की जानकारी मंत्री रविंद्र चौबे ने दी।

मंत्री चौबे जी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जल्द ही मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें साथ ही निर्णय लिया गया है कि महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को कोरोना टेस्ट के बाद ही एंट्री दी जाएगी, वही छग प्रदेश के अनुसार गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है, लेकिन संक्रमण के बढ़ते दौर में और क्या कुछ किए जा सकते हैं, इस पर भी विचार किया जा रहा है।
बता दें कि हाल ही में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें छत्तीसगढ़ को देश के उन 6 राज्यों की सूची में शामिल किया गया है, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी के साथ होने वाली बैठक में कोविड-19 से निपटने के उपायों समीक्षा होगी।
छत्तीसगढ़ में लाॅकडाउन लगेगा या नहीं यह उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री जी जानकारी देंगे। लेकिन अभी फिलहाल छत्तीसगढ़ शासन के तरफ से कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेश के शिक्षा संस्थान जिसमें स्कूल काॅलेज एवं आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने के लिए निर्देशित किया गया है।