पीजी महाविद्यालय में सत्रांत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन..
February 29, 2024संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 29 फरवरी 2024/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के विवेकानंद सभागार में सत्रांत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेश्वर राजू सिन्हा विधायक महासमुंद, प्रो (डॉ) अनुसुइया अग्रवाल प्राचार्य की अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथि अमृत चोपडा, पवन पटेल, महेश मक्कड़, गौकरण साहू, राजकुमार राठौर, मनीश शर्मा पार्षद, मंगेश, विक्रम ठाकुर, जतीन रूपरेला, कुशल ठाकुर, सी खलको कार्यक्रम संयोजक, अजय राजा कार्यक्रम सहायक, दिलीप लहरे क्रीडा अधिकारी के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना-निमेश साहू, राजगीत – किरण दीवान एवं स्वागत नृत्य आरती एवं भाविका की प्रस्तुति से किया गया।
स्वागत भाषण एवं प्राचार्य प्रतिवेदन पठन डॉ अनुसुइया अग्रवाल द्वारा किया गया एवं उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद इस जिले का अग्रणी महाविद्यालय में जिसमें लगभग प्रत्येक वर्ष 5000 विद्यार्थी अध्ययनरत् है। डॉ. अग्रवाल द्वारा प्राचार्य प्रतिवेदन में विश्वविद्यालय में द्वारा जारी प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, क्रीड़ा क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
मुख्य अतिथि योगेश्वर राजू सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित होकर उपलब्धियाँ प्राप्त करने हेतु तत्पर रहते है। कला, साहित्य एवं क्रीड़ा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले एवं अन्य विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधायक महोदय द्वारा महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निमार्ण हेतु विधायक निधि से राशि 10 लाख रूपये की घोषणा की। उनके द्वारा छात्र जीवन में कलम (पेन) का महत्व बतलाते हुए सभी छात्र-छात्राओं को कलम (पेन) उपहार स्वरूप भेंट किया।
उद्बोधन पश्चात मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण की कड़ी में महाविद्यालय के अलुमनी एवं पूर्व तथा वर्तमान अधिकारियों, सदस्यों डॉ ज्योति पांडे पूर्व प्राचार्य, डॉ अनिल कुमार खरे पूर्व प्राचार्य, डॉ अनुसुइया अग्रवाल, डॉ जया ठाकुर, डॉ मालती तिवारी, डॉ रीता पांडे, डॉ दुर्गावती भारतीय, संजय बंसल, श्रीमती जयश्री पंचागम, श्रीमती नंदनी ध्रुव, श्री जितेंद्र कुमार चंद्राकर, पारस चोपड़ा श्रीमती सरिता तिवारी (3). डॉ समीक्षा चंद्राकर (1), श्री प्रताप सोनी (1), श्रीमती चितेश्वरी साहू (1), अजय कुमार राजा (2), मनोज शर्मा (8) द्वारा अपने परिवारजनों की सम्मान एवं स्मृति में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार के अंतर्गत रजत पदक से सम्मानित किया।
क्रीडा के क्षेत्र में सेक्टर अंतर महाविद्यालय विजेता क्रिकेट (पुरुष), बास्केटबॉल (महिला पुरुष), कबड्डी (पुरुष), फुटबॉल (पुरुष) बॉल बैडमिंटन (महिला पुरुष), अखिल भारतीय एवं पूर्वी क्षेत्रीय प्रतियोगिता 2023 24 एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही एनएसएस, एनसीसी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
उक्त कार्यक्रम में श्रीमती करुणा दुबे, डॉ आर. के. अग्रवाल, डॉ नीलम अग्रवाल, श्रीमती सीमा रानी प्रधान, श्रीमती राजेश्वरी सोनी, प्रदीप कन्हेर, दिलीप बढ़ई, मनीराम धीवर, कु. प्रियंका सोनवानी, कु. प्रियंका चक्रधारी, आशुतोष गोस्वामी, केशरचंद बनपाल, श्रीमती मनीषा बेहरा, जगदीश सत्यम, कु मृणाली चंद्राकर, श्रीमती गायत्री चंद्राकर, कु नम्रता तंबोली, कार्यालय प्रमुख मनोज शर्मा एवं शशि सोनी, वेद देवांगन, कुंदन देवांगन, केशर कश्यप आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार राजा व श्री विजय मिर्चे एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती सीमारानी प्रधान साहित्यिक सांस्कृतिक प्रभारी द्वारा किया गया।