बागबाहरा के नये नवेले रेंजर नाच रहे, बीट गार्ड के इशारों पे….? प्रशासन द्वारा जारी आदेशों की घोर अवहेलना..!
February 23, 2024संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 23 फ़रवरी 2023 / सामान्य वन मण्डल महासमुंद के बागबाहरा वन परिक्षेत्र कार्यालय में नवागंतुक वन परिक्षेत्राधिकारी लोकनाथ ध्रुव ने चार्ज लिया हुआ हैं.
बता दे. वन परिक्षेत्र बागबाहरा के बोकरामुड़ा कला में पूर्वबोकरामुड़ा बीट प्रभारी के रूप में बीट गार्ड नीलकंठ दीवान को क्वार्टर अलाट हुआ हैं और उनका कार्यक्षेत्र भी वही हैं किन्तु आज बीट गार्ड दीवान बागबाहरा शहर के वन आवासीय परिसर में नवनिर्मित रेंजर क्वार्टर में अपना हक़ जमाये बैठे हुए हैं।
किन्तु नए रेंजर लोकनाथ ध्रुव बागबाहरा में नही रहते हैं । ऐसा क्या कारण हैं कि, आज एक उच्च अधिकारी के पास रहने को घर नहीं सोने को बिस्तर नहीं।
सुविज्ञ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी अग्नि सीजन चल रहा है , जंगल मे आग लग रही है , अवैध शिकार , अतिक्रमण की घटनाएं लगातार बढ़ रही है । शासन का स्पष्ट निर्देश है कि सभी फील्ड स्टाफ अपने निर्धारित मुख्यालय में रहे , ताकि आग लगने या कोई भी अवैध गतिविधि की सूचना प्राप्त होते ही फील्ड स्टाफ उसे तुरंत नियंत्रित कर सके । लेकिन बागबाहरा वन परिक्षेत्र का हाल देखिए ।
उन्हें शासन के किसी नियम , कानून , निर्देश से कोई सरोकार ही नही है । उदाहरण के तौर पर पूर्व बोकरामुड़ा बीट का बीटगार्ड नीलकंठ दीवान जों कि बागबाहरा शहर मुख्यालय में ही रहकर अपना कार्य संचालित कर रहे हैं । बोकरामुड़ाकला गांव में वन विभाग की नर्सरी संचालित है , जहां शासन ने लाखों रुपये खर्च करके नर्सरी परिसर में ही बीट गार्ड क्वार्टर बनाया है , ताकि बीट गार्ड वहां रहकर वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा कर सके । परंतु शासन के नियम , निर्देशों की अवहेलना करते हुए, अपने बीटगार्ड क्वार्टर में न रहते हुए नीलकंठ दीवान बड़े शानो शौकत के साथ बागबाहरा शहर स्थित रेंजर क्वार्टर में रहते है ।
नीलकंठ दीवान का दबदबा देखिए कि, बागबाहरा रेंजर भी अपने क्वार्टर में न रहकर उसे बीटगार्ड नीलकंठ दीवान को रहने दे दिया है और स्वयं आरंग से आना जाना करते है । आश्चर्य की बात है कि, इन सब बातों से वन विभाग के सभी उच्चाधिकारी भी परिचित है , उसके बावजूद कोई भी उस बीटगार्ड नीलकंठ दीवान को अपने निर्धारित बीटगार्ड क्वार्टर में रहने के लिए नही कह रहे है । वन विभाग के उच्चाधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करने पर कहा गया कि बीट गार्ड क्वार्टर की रिपेयरिंग चल रही हैं । नीलकंठ दीवान दिसंबर 2023 से पूर्व बोकरामुड़ा बीट में पदस्थ हैं , उस मकान की ऐसी क्या मरम्मत चल रही है जो 3 महीने में पूरी नही हो सकी है । जब मिडिया की टीम की पड़ताल करने पार सत्य बात सामने आयी कि उस बीटगार्ड क्वार्टर की कोई रिपेयरिंग नही चल रही, बल्कि इसमें नर्सरी का सामान रखा गया है ।
यह स्थिति केवल एक बीट पूर्व बोकरामुड़ा बीट की ही नही है जिसमे बीटगार्ड अपने निर्धारित क्वार्टर में नही रहते हैं अपितु बागबाहरा रेंज में ऐसे अनेक उदाहरण मौजूद है । इस तरह बागबाहरा वन परिक्षेत्र के जंगल , वन्यप्राणियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है ।