अंतिम चरण का मतदान सम्पन्न, रायपुर सहित चार जिलों के लिए मतदान हुए पांचवे चरण मे कुल 72 प्रतिशत मत पडे
March 21, 2021
रायपुर। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़, चुनाव संचालक, गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह-संचालक जितेन्द्र दोशी, चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के परिपेक्ष्य मे आज रायपुर सहित चार जिलों के लिए मतदान हुए । 72 प्रतिशत मतदाओ ने अपने मताधिकार का उपयोग किया । विभिन्न जिलों से आए व्यापारी साथियों ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया । सभी व्यापारी जय व्यापार पैनल की कार्यशैली एवं प्रत्याशियों द्वारा व्यापारी हित में किये गये कार्यो से प्रभावित हैं और इसलिए उन्होनें अपना समर्थन जय व्यापार पैनल को दिया । रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद एवं गरियाबंद के व्यापारी बदलाव हेतु वोट डालने पंहुचे थे। प्रदेश के व्यापारी अब बदलाव के मूड में हैं।
जय व्यपार पैनल से श्री अमर पारवानी ने बताया कि आज अंतिम चरण के मतदान हेतु व्यापारियों की भीड सुबह 10 बजे से ही मतदान केन्द्र होने लगी थी। सभी व्यापारियों ने उत्साह के साथ मतदान किया । उन्होने आगे कहा कि रायपुर जिला में कुल 69 प्रतिशत मतदान हुए जबकि पिछले चुनाव में यह 54 प्रतिशत था। अभी 15 प्रतिशत बढी हुई है। यह इस बात की ओर संकेत करती है कि व्यापारी अब बदलाव चाहतें है। जय व्यापार पैनल लगभग 2000 हजार वोटो से लीड करेंगी।
श्री पारवानी ने आगे कहा कि चेम्बर चुनाव 2021 में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं चुनाव अधिकारी एवं उनकी टीम को शांतिपूर्वक चुनाव कराने मे सहयोग हेतु जय व्यापार पैनल के समस्त प्रत्याशियों, जय व्यापार पैनल के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं की ओर धन्यवाद ज्ञापित करती है।