हरे माधव सत्संग की तैयारियां जोरो से आज आयेंगे सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी

हरे माधव सत्संग की तैयारियां जोरो से आज आयेंगे सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी

February 18, 2024 0 By Central News Service

रायपुर/राजधानी में हरे माधव सत्संग की जोरदार तैयारियां चल रही है 18 फरवरी रविवार शाम 6.00 बजे से भव्य सत्संग समागम हरे माधव दरबार साहिब के सामने, रामरामा रेसीडेंसी के पीछे महावीरनगर के विशाल प्रागंण मे होने जा रहा है.
आज शाम 6 बजे सड़क मार्ग द्वारा सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी का शुभ आगमन गुरनानक द्वार (रविग्राम) तेलीबांधा पर होगा जहां पर सिंधी समाज की समस्त पूज्य सिंधी पंचायतों के मुखीगण एवम् विभिन्न संगठनों के द्वारा सतगुरु जी का स्वागत ढोल बाजे, आतिबाजी एवं पुष्पवर्षा से किया जायेगा स्वागत उपरांत भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।
शोभायात्रा में विशेष आकर्षक छत्तिसगढ़ी आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति करने बस्तर से आदिवासी नृतकों का समूह बुलाया गया है
शोभायात्रा गुरनानक द्वार से लंगर हॉल तक जायेगी जगह- जगह विभिन्न संस्थानो के द्वारा स्वागत की तैयारी की गई है।
हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति के अध्यक्ष प्रकाश जादवानी सचिव तेजकुमार बजाज ने बताया कि ईश्वरशाह साहिब के आगमन कि उपल‌क्ष में सिंधी धर्मशाला तेलीबांधामें आज शाम 6 बजे से भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है।
रविवार को होने वाले सत्संग में विभिन्न शहरों से श्रद्धालु शामिल होंगे जिनके रुकने खाने की व्यवस्था सिंधी धर्मशाला तेलीबांधा में की गई है आनेवाले भक्तगणों के स्वागत के लिये रेल्वे स्टेशन पर भी स्वागत कक्ष बनाया गया है जहां पर उनके जलपान एवम् वाहन व्यवस्था की गई है
सत्संग में 8000 से 10,000 भक्तजन सत्संग के अमृतवचनों एवं सत्‌गुरु दर्शन का लाभ लेंगे। तेजकुमार बजाज (सचिव) ने नगर वासियों से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर सत्संग का लाभ लें तथा भंडारे प्रसाद से मुख पवित्र करें