अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में हुआ उमंग-2024 का रंगारंग आयोजन
February 1, 2024आकाश छूने का संकल्प लेकर आगे बढ़ें युवा : अरुण साव
रायपुर. अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में वार्षिकोत्सव—उमंग 2024 के अंतर्गत आज लोकप्रिय फ़िल्मी गीतों और पारंपरिक लोक गीतों पर आधारित एकल और समूह नृत्य में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. महाविद्यालय के पूरे सत्र के इस सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन में सभी संकायों के विद्यार्थियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी. मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने युवाओं से कहा कि जीवन में सफलता के लिए कोई सीमा नहीं रखें. बल्कि आकाश छूने का संकल्प लेकर निष्ठा से कार्य करते रहें. समय आने पर समाज खुद आपको शिखर तक पहुंचायेगा. उन्होंने राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा की इन दोनों को जनता ने ही चुना और शिखर तक पहुँचाया.
कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास और विधि मंत्री अरुण साव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की.
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री अरुण साव ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ ही देश और समाज की जानकारी भी रखनी चाहिए, साथ ही अपने हिस्से का योगदान भी जरुर करना चाहिए. श्री साव ने आज के सांस्कृतिक आयोजन में गीत संगीत और नृत्य के जरिये अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज की केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष एवं अग्रसेन शिक्षण समिति के तकनीकी सलाहकार अनुराग अग्रवाल ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें अपनी क्षमता को पहचान कर देश-हित में कार्य करने का प्राण लेना चाहिए. क्योंकि युवा-शक्ति ही भारत को विश्व-गुरु की पहचान दिला सकती है