अग्रसेन महाविद्यालय—वार्षिक उत्सव “उमंग-2024” फायरलेस कुकिंग में साक्षी जैन और फेस-पेंटिंग में अभिलाषा शर्मा रही विजेता
January 25, 2024रायपुर. अग्रसेन महाविद्यालय (पुरानी बस्ती) में चल रहे वार्षिकोत्सव “उमंग-2024” के तहत आज फायरलेस कुकिंग और फेस पेन्टिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया. फायरलेस कुकिंग में विजेता रही साक्षी जैन ने नारियल की बर्फी बनाई, जबकि उपविजेता अभिलाषा शर्मा ने वेज सैंडविच और लस्सी बनाई. इस स्पर्धा में निर्णायक के रूप में डॉ शोभा अग्रवाल तथा श्रीमती सुषमा अग्रवाल ने प्रतिभागियों द्वारा उपयोग की गई सामग्री तथा प्रस्तुति के आधार विजेता और उपविजेता का चुनाव किया. प्रतियोगिता का संयोजन डॉ नुपूर अग्रवाल तथा प्रो भावना गढ़ेवाल ने किया.
इसके पश्चात फेस पेन्टिंग स्पर्धा में विभिन्न प्रतिभागियों ने पारंपरिक और पौराणिक पात्रों के चेहरे बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसमें निर्णायक के रूप में डॉ मंजू सिंह ठाकुर और प्रो.अभिनव अग्रवाल ने रंग संयोजन और प्रस्तुति के आधार पर कठपुतली बनाने वाली अभिलाषा शर्मा को विजेता और भगवान् जगन्नाथ का चेहरा बनाने वाली गीता सोना को उपविजेता चुना. अन्य प्रतिभागियों में स्नेहा ठाकुर ने गणतंत्र दिवस थीम पर देशभक्ति प्रदर्शित किया. वहीँ प्रगति फुटाने ने आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर को ध्यान में रखते हुए शक्ति-स्वरूपा मां काली और दुर्गा को चित्रित किया. रिप्तीमयी मेहर ने अर्धनारीश्वर, स्मृति बेले ने हेलोवीन, श्रुति शर्मा ने तितली और फूल को प्रदर्शित किया. इस प्रतियोगिता का संयोजन प्रो दीपिका पारख तथा प्रो अपर्णा तिवारी ने किया.
छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज की केन्द्रीय इकाई के अध्यक्ष तथा महाविद्यालय समिति के तकनीकी सलाहकार अनुराग अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए उनकी विशेष रूप से सराहना की. महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष तथा महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वी.के. अग्रवाल ने विद्यार्थियों की सहभागिता को प्रेरक बताया. समिति के सचिव तथा महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. अमित अग्रवाल ने भी सभी स्पर्धाओं के प्रतिभागियों की प्रस्तुति के लिए उनकी प्रशंसा की. वहीँ प्राचार्य डॉ युलेन्द्र कुमार राजपूत ने कहा कि उमंग 2024 के विविध स्पर्धाओं में छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी निश्चित ही इस आयोजन की सार्थकता है.
= आज हुई विभिन्न स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे-
फायरलेस कुकिंग- 1- साक्षी जैन 2– अभिलाषा शर्मा
फेस पेन्टिंग – 1- अभिलाषा शर्मा 2– गीता सोना;
आज की विभिन्न स्पर्धाओं के सफल संचालन में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों की सक्रिय भागीदारी रही. “उमंग-2024” के अंतर्गत कल तात्कालिक भाषण तथा हेयर-आर्ट स्पर्धा का आयोजन होगा.