भारी वाहन चालकों को वेतन लेवल 5 का वेतन देने की मांग संयुक्त सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय से चर्चा कर सौंपा गया ज्ञापन
January 20, 2024रायपुर/छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग की गयी है कि डॉ. डी एन तिवारी की अनुशंसा अनुसार राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत वाहन चालक (भारी वाहन) का वेतन लेवल 4 को दिनांक 01.04.2006 से संशोधित कर वेतन लेवल 5 किया गया है एवं राज्य के समस्त विभागों के वाहन चालक (भारी वाहन) उक्त बढ़े हुए वेतन का लाभ ले रहे हैं l महामंत्री अश्वनी गुर्देकर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के लागु भर्ती नियम अनुसार उक्त दोनों विभाग के वाहन चालक की अर्हता भारी वाहन का लाइसेंस होना है अर्थात कार्यरत समस्त वाहन चालक भारी वाहन चालक हैं तथा सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार बढे हुए वेतन लेवल 5 को प्राप्त करने के हकदार हैं l बताया गया है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के कुछ वाहन चालक (भारी वाहन) का वेतन लेवल 4 से संशोधित कर लेवल 5 करने का आदेश जारी किया गया है इस हेतु संघ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया है किन्तु स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग दोनों विभागों के समस्त वाहन चालक (भारी वाहन) भारी वाहन चालक हैं अतः भर्ती नियम अनुसार सभी वाहन चालकों को वेतन लेवल 5 प्रदान किया जाय l उक्त ज्ञापन को दिनांक 18.01.2024 को स्वास्थ्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव श्रीमती विमला नावरिया से चर्चा एवं अनुरोध करके अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय के नाम सौंपा गया है l संयुक्त सचिव महोदया श्रीमती विमला नावरिया ने इस मांग को जायज एवं उचित मानते हुए अतिशीघ्र स्टैंडिंग आर्डर (स्थायी आदेश) जारी करने पर सहमति दी है l शासन के सकारात्मक पहल एवं मांग पर निराकरण करने के आश्वाशन दिए जाने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा संरक्षक, श्री ओ पी शर्मा, महामंत्री अश्वनी गुर्देकर, प्रदीप बोगी, एस. पी. देवांगन, एस.एस.सोनी, सैय्यद असलम, राजेंद्र यादव, सतीश पसेरिया, बी. के. शुक्ला, चेतन सिन्हा, सुमित दुबे, वाहन चालक प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक सुभाष सहारे, सुजीत पॉल, लक्ष्मीप्रसाद बनर्जी, संतोष गिरी, हरिशंकर साहू, संतोष कुमार देवांगन तथा समस्य वाहन चालकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है l