’’ मैक के छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में बनाया स्थान ’’

’’ मैक के छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में बनाया स्थान ’’

January 5, 2024 0 By Central News Service


‘‘परीक्षा परिणामों ने प्रमाणित किया- मैक सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान’’

    महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) के विद्यार्थियों ने पुनः गौरवान्वित होने एवं खुशियाँ मनाने का अवसर महाविद्यालय को दिया। 

म्हाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, ना सिर्फ रायपुर शहर अपितु पूरे छत्तीसगढ़ का ख्याति प्राप्त प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान हैं। मैक मैक चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित महाविद्यालय है। चेयरमेन, आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में यह महाविद्यालय निरंतर प्रगति कर सफलता के नए आयाम गढ़ रहा है। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए हमेशा ही प्रतिबद्ध रहा है। प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाने वाली कृति अग्रवाल JCI Raipur maic united 2023 की एक बहुत ही सफल President के रूप में भी खुद को साबित कर चुकी हैं। जिन्हें एक से बढ़ के एक सम्मान से नवाजा जा चुका है। हाल ही में बेंगलुरू में JCI के 68वें राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय पुरूस्कार नेटकान जीता। कृति अग्रवाल न सिर्फ शैक्षणिक बल्कि गैर-शैक्षणिक कार्यक्रमों में भी पूरा हिस्सा लिया एवं दामिनी ओचवानी ने पाँचवा स्थान लाकर प्राणीण्य सूची में अपनी जगह बनाई।
यहाँ के विद्यार्थी ना सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में सफलता का परचम लहरा रहे हैं और मैक का नाम रोशन कर रहे है। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में कुशल एवं अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा बेहतरीन शिक्षा प्रदान की जाती है। इसका प्रमाण है, विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षा परिणाम की प्रावीण्य सूची में लगातार अपना स्थान कायम रखना।
वर्ष 2023 की पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की घोषित प्रावीण्य सूची में भी मैक के विद्यार्थियों ने अपना दबदबा कायम रखा। जिसमें प्रावीण्य विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैैं।

वाणिज्य संकाय से –
कृति अग्रवाल – तृतीय स्थान
दामिनी ओचवानी – पाँचवा स्थान

प्रावीण्य सूची में स्थान बनाये दोनो प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को चेयरमेन आदरणीय राजेश अग्रवाल जी एवं
प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा ने बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।