वार्षिक खेल महोत्सव उमंग उल्लास 2023 का अंतिम दिन

वार्षिक खेल महोत्सव उमंग उल्लास 2023 का अंतिम दिन

December 24, 2023 0 By Central News Service

रायपुर/शांतिनिकेतन महाविद्यालय चंगोराभाठा रायपुर में वार्षिक खेल महोत्सव उमंग उल्लास 2023 के थर्ड डे , रंगोली, अंताक्षरी, म्यूजिकल चेयर रेस, क्रिकेट, एवम डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
प्रभारी प्राचार्य बंशीलाल सूर्गे एवं प्रो .डॉअनिरुद्ध तिवारी, प्रो.डॉ अलका मिश्रा एवं प्रो. उपमा सोनवानी की देखरेख में आज की प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रिकेट से किया गया । क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रभारी प्रो.अनिरुद्ध तिवारी प्रो. प्रदीप घोष एवं प्रो .योगेश साहू थे। कॉमर्स वर्सिज साइंस क्रिकेट की विनर टीम खिलाड़ी जयेश रघुवंशी, पवन , आशीष, तुषार ,साहू ,प्रीतम प्रीतम, संतोष ,दीपेश, अंकित कारण धर्मेश अंकुर ने बाजी मारी।
रनअप टीम मे धनेश्वर साहू, यमन, आयुष चक्रधारी ,अंशु साहू, प्रभात महोबिया, योगेश, अजय, भूपेश साह भी अंत तक जुटे रहे।

रंगोली की पारंपरिक, संस्कार भारती, फ्री हैंड, इत्यादि प्रकार के डिजाइन स्टूडेंट्स ने बनाए।
रंगोली प्रतियोगिता की प्रभारी असिस्टेंट प्रो. दीक्षा ठाकुर ,प्रो. रोशनी पटले थीं। रंगोली प्रतियोगिता में
विनर छात्रा आरती देवांगन (बीकॉम सेकंड ईयर)
फर्स्ट रनअप वैभवश्री वर्मा (बीकॉम फाइनल ईयर)
सेकंड स्वप्न धीवर (बीएससी सेकंड ईयर ) रही।

म्यूजिकल चेयर के प्रतियोगिता प्रभारी असि प्रो. सुरभि शर्मा, असि प्रो. पूर्णिमा, असिस्टेंट प्रो.अजय पटेल थे। विनर छात्रा मंजू पटेल (बीएससी फर्स्ट ईयर )
रनअप ( बीएससी सेकंड ईयर)
अंताक्षरी प्रतियोगिता के प्रभारी असि, प्रो. सुरभि शर्मा असि.प्रो अजय पटेल ,असि. प्रो शिखा शर्मा की उपस्थिति में चार टीम एबीसीडी केवी अंताक्षरी प्रतियोगिता संपन्न हुई पहले चरण मे शब्दो से गाने को गाना ,दूसरा चरण बॉलीवुड के फेमस एक्टर की जोड़ी के गाने ,तीसरा राउंड मुखड़ा पहचानो था। अंताक्षरी में विनर टीम ‘डी’ के कलाकार बबीता ,वेदिका, सपना, बीना और रितु बीएससी फाइनल ईयर के स्टूडेंट रहे। टीम ए रनर अप रही जिसके कलाकार
जयेश तुषार संतोष आशीष प्रीतम बीएससी फाइनल के स्टूडेंट है।
तीन दिवसीय वार्षिक खेलों की प्रतियोगिता कार्यक्रम समापन में
सभी विजयी रहे विद्यार्थियों संचालक मुकेश गुप्ता जी डायरेक्टर ऋषभ गुप्ता जी एवं प्राचार्य बंशीलाल सूर्गे ने छात्रों के उत्साह अनुशासन और भागीदारी के लिए सभी छात्रों और समस्त शांतिनिकेतन स्टाफ को बधाइयां एवं आने वाले नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए समापन किया।
कार्यक्रम में प्रो .मुकेश भंगाल , कार्यालय प्रभारी नंदिनी शर्मा एवं सहयोगी पूजा साहू एवं समस्त स्टाफ गण पूरे कार्यक्रम तक उपस्थित रहे एवं विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते रहे।