राष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण विशाखापटनम
December 23, 2023 रायपुर/महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर के कंप्यूटर साईंस विभाग द्वारा विगत दिनों तीन दिवसीय विशाखापत्तनम में राष्ट्रीय शैक्षणिक भ्रमण किया। विशाखापटनम भारतीय नौसेना की पूर्वी नौसेना कमान के मुख्यालय के रूप में कार्य करता है। यह शहर साउथ कोस्ट रेलवे जोन (एस.सी.ओ.आर) के क्षेत्रीय मुख्यालय के रूप में भी कार्य करता है। यह शहर सबसे पुराने शिपयार्ड और भारत के पूर्वी तट पर एकमात्र प्राकृतिक बंदरगाह है। इस राष्ट्रीय शैक्षिक भ्रमण का विशेष उद्देश्य उन्हेें संबंधित क्षेत्र में करियर के अवसरों से अवगत कराना , नई-नई जानकारियां देना, भविष्य से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान करना।
पूरी यात्रा में, छात्र छात्राओं ने एआईआर क्राफ्ट और सबमरीन में उपयोग की जाने वाली कुछ तकनीक
एसएनओआरटी एयर तकनीक, सोनार तकनीक और रडार प्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की।
छात्र-छात्राओं ने अपने मानसिक ज्ञान से स्तर को बढ़ाने के लिए विशाखापटनम में विशेष जगहों का भ्रमण कर उसका लुप्त उठाया जिसमें विशेषतः कैलाशगिरी, बोर्रा गुफा, श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर , गोस्तानी नदी का झरना, बोज्जनकोंडा, यारदा समुद्र तट, लाइट हाउस, सबमरीन म्यूजियम, स्नॉर्ड वायु प्रौद्योगिकी प्रणाली , रामकृष्ण समुद्र तक एक्वरियम, लाम्बसिंगी, इंदिरा गांधी जूलॉजिकल पार्क, श्री काकुलम वोडा पार्क भ्रमण में इन खूबसूरत जगहों को शामिल किया । छात्रों ने उत्साहपूर्वक इन सभी जगहों का भ्रमण किया एवं छात्रों को आंतरिक रूप से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। सहा. प्राध्यपक श्री शैलेंद्र साहू एवं सुश्री नीलिमा निषाद के साथ शैक्षणिक भ्रमण का अनुभव करने के लिए 23 छात्रों को ले जाया गया।
यह पूरा शैक्षणिक भ्रमण कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया ।