विद्यार्थियों को अपने छात्र जीवन का उद्देश्य पता होना जरूरी :-  आचार्य राजन महाराज

विद्यार्थियों को अपने छात्र जीवन का उद्देश्य पता होना जरूरी :-  आचार्य राजन महाराज

December 23, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी
कोमाखान 23 दिसंबर 2023/
अभ्युदय मानवीय शिक्षा शोध संस्थान अछोटी के संस्थापक  आचार्य राजन महाराज का आगमन शासकीय कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  नर्रा में हुआ। यहां प्रार्थना सभा में उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए  जीवन में विद्यालय और अध्ययन के महत्व को समझाया।

आचार्य श्री ने कहा कि आज की पीढ़ी भाग्यशाली है की उन्हें घर के नजदीक ही उच्चशिक्षा हेतु संस्थान उपलब्ध हो जाते हैं।इसलिए छात्रों को अपना अधिकतम परिश्रम विद्या अध्ययन में करना चाहिए। सदैव इस प्रयास में रहें कि गुरु का सानिध्य अधिक से अधिक प्राप्त हो सके, जिससे की ज्ञान प्राप्ति के अवसर में वृद्धि होता रहे। छात्रों को सदैव मानव जीवन के उद्देश्य का आत्मचिंतन करते हुए अध्यापन कार्य में लीन रहना चाहिए। उन्होंने आधुनिक समय में मोबाइल और सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग के प्रति छात्रों को सजग करते हुए कहा कि भारत में कई प्राचीन विद्याएं उपलब्ध हैं जो निरंतर लुप्त हो रहे हैं।

इसलिए आज के विद्यार्थी अगर भारत के प्राचीन पारंपरिक विद्यायो को सीखने में समय दे तो भारत की संस्कृति और छात्रों का भविष्य दोनो ही सुदृढ़ होगा। उन्होंने अपने विदेशो के अनुभव साझा करते हुए छात्रों को समझाया की कैसे अपनी संस्कृति और प्रकृति के करीब रहकर अध्यापन से जीवन को उज्जवल बनाया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को मानव जीवन में मानवता के साथ जीने का आह्वान करते हुए उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने हेतु परिश्रम करने की बात कही।


     गौरतलब है कि अभ्युदय संस्थान अछोटी में श्रद्धेय ए.नागराज जी द्वारा प्रतिपादित मध्यस्थ दर्शन का अध्ययन देश विदेश के जिज्ञासुओं को कराया जाता है
    दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अछोटी संस्थान का जीवन विद्या ने धूम मचा रहा है जहां मानवीय मूल्यों पर केंद्रित जो शिक्षा देने का प्रयोग किया गया है जिसने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ला खड़ा किया है के पीछे सबसे बड़ी वजह दिल्ली सरकार द्वारा 25 हजार शिक्षको की ट्रेनिंग अभ्युदय मानवीय शोध संस्थान अछोटी से कराया जाना भी है।


शाला प्रांगण में आचार्य श्री का शाल, श्रीफल और पुष्पहार से शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष विजय शंकर निगम, उषा निगम, उमेश जैन, ललित पटेल ने स्वागत सम्मान किया। शाला के प्राचार्य सुबोध कुमार तिवारी एवं उपस्थित शिक्षको भूपेंद्र पढ़ियार, योगेश साहू, दुर्गेश चंद्राकर, कौशल, ओमप्रकाश, जयंत साहू, तुलाराम दीवान, छात्र प्रतिनिधि टीकम बेलदार, उलसी यादव, नित्या देवांगन ने पुष्पहार से आचार्य श्री का शाला में स्वागत किया।