शांतिनिकेतन महाविद्यालय में वार्षिक खेल महोत्सव उमंग उल्लास 2023 प्रथम प्रारंभ

शांतिनिकेतन महाविद्यालय में वार्षिक खेल महोत्सव उमंग उल्लास 2023 प्रथम प्रारंभ

December 22, 2023 0 By Central News Service

रायपुर,शांतिनिकेतन महाविद्यालय चंगोराभाठा रायपुर में दिनांक 21दिसंबर 2023 दिन गुरुवार से वार्षिक खेल महोत्सव उमंग उल्लास 2023 का प्रारंभ हुआ
इस आयोजन में महाविद्यालय के संचालक श्री मुकेश गुप्ता श्री ऋषभ गुप्ता एवं प्रभारी प्राचार्य श्री बंशीलाल सुर्गे एवं उप प्राचार्य श्री अनिरुद्ध तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया ।
महाविद्यालय के बीएससी बीसीए बीकॉम पीजीडीसीए डीसीए एमएससी सभी कक्षा एवं सभी वर्गों के विद्यार्थी प्रतियोगिता में शामिल हुए एवं सभी गेम्स का भरपूर आनंद लिया ।
वार्षिक खेल महोत्सव उमंग उल्लास 2023 के प्रथम दिवस के अंतर्गत शतरंज कर्म थ्री लैग रेस स्लो साइकिल रेस खो खो और वॉलीबॉलो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों का उत्साह एवं इस पूर्ति देखते ही बनता था प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया वह विजेता घोषित हुए
उप प्राचार्य अनिरुद्ध तिवारी ,डॉ अलका मिश्रा, श्रीमती उपमा सोनवानी की देखरेख में कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर प्रदीप घोष एवं अजय पटेल ने किया गया।
आज की सभी प्रतियोगिता का प्रभार सहायक अध्यापक दीक्षा सिंह, सुरभि , संजू साहू, शिखा शर्मा , रोशनी पटेल, पूर्णिमा मैडम,प्रदीप घोष, मुकेश सर, योगेश साहू द्वारा योजनाबद्ध तरीके से संपन्न कराया गय एवं विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते रहे।

प्रतियोगिता विनर के नाम
1.थ्री लैग रेस विनर छात्राएं सुजाता-वैभवश्री
,, रनर अप रनर वीणा -वेदिका

विनर -छात्र होमकरण -भूपेश ,
रनरअप- जयेश -तुषार

2.कैरम प्रतियोगिता
विनर :योगेश -अजय
रनर अप :दीपेश -पवन

  1. शतरंज प्रतियोगिता

विनर :दानेश्वर साहू
रनर अप :दक्ष नंदेश्वर

  1. स्लो साइकिल
    विनर भूपेश साहू
    रनर अप सुजाता
  2. खो -खो
    विनर जयेश एवं साथी
  3. वॉलीबॉल प्रतियोगिता
    विनर -जयेश एवं साथी