हाफ बिजली बिल योजना को बंद करने की बात प्रदेश वासियों के अधिकारों का हनन: विनोद चंद्राकर.. 45 लाख से अधिक परिवारों को मिल रहा हाॅफ बिजली बिल योजना का लाभ…

हाफ बिजली बिल योजना को बंद करने की बात प्रदेश वासियों के अधिकारों का हनन: विनोद चंद्राकर.. 45 लाख से अधिक परिवारों को मिल रहा हाॅफ बिजली बिल योजना का लाभ…

December 18, 2023 0 By Central News Service


संपादक मनोज गोस्वामी


महासमुंद 18 दिसंबर 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य में नव नियुक्त उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दो दिन पहले कवर्धा में रैली के दौरान मीडिया से चर्चा में कहा था कि राज्य के सभी घरेलू कनेक्शन को दी जा रही बिजली बिल हाफ योजना को नव नियुक्त भाजपा सरकार बंद करने जा रही है।

उक्त बयान पर पूर्व संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस शासन में 45 लाख से अधिक परिवारों को बिजली बिल हाॅफ योजना का लाभ मिल रहा था। इस योजना से प्रदेश के बड़े तबके को राहत मिली है। लेकिन, नवनियुक्त भाजपा सरकार अपनी जनता विरोधी मानसिकता को दर्शाते हुए प्रदेश वासियों के कल्याण के इस महत्वपूर्ण योजना को बंद करने की सोच रही है।


पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि लोगों को मिल रही हाफ बिजली बिल योजना कोई खैरात नहीं बल्कि उनका अधिकार है। बिजली उत्पादन में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रमुख योगदान है। छग में कोल उत्पादन के लिए हजारों हेक्टेयर में आच्छादित वनों की कटाई, भारी वाहनों से कोयला परिवहन से सड़कों की दुर्दशा, उत्पादन प्रक्रिया के चलते पर्यावरण को भारी आघात, वायु प्रदूषण की समस्या प्रदेश वासी झेल रहे हैं। देश विकास के लिए प्रमुख बिजली उत्पादन में छग के विभिन्न खदानों से कोयले का भारी मात्रा में उत्खनन व परिवहन हुआ। छग के कोयले से उत्पादित बिजली पर छत्तीसगढ़ वासियों का भी अधिकार है।

उक्त सभी बातों पर विचार कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश वासियों के लिए बिजली बिल हाॅफ योजना लागू कर उन्हें लाभ पहुंचाया। इस योजना से प्रदेश के बड़े वर्ग को सीधे ताैर पर लाभ मिला। 400 यूनिट तक उपभोक्ताओं को आधे बिजली बिल सुविधा मिलने से आर्थिक भार नहीं झेलना पड़ा। लेकिन, भाजपा द्वारा इस योजना को बंद करने की बात कहना जनता विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।


चंद्राकर जी ने कहा कि बड़े उद्योगपतियों के हितैषी भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस द्वारा शुरू की गई उन सभी योजनाओं को बंद करने पर विचार किया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ छग वासियों को मिल रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बेहतर से बेहतर योजना धरातल पर उतारा। उन योजनाओं के चलते छत्तीसगढ़ के विकास की चर्चा पूरे देश में हुई। 2003 से 2018 तक छत्तीसगढ़ को खोखला करने वालों के हाथों अब पुन: छग की बागडोर चली गयी है। कांग्रेस पार्टी गरीब, मजदूर, किसान के अधिकार व हित के लिए हमेशा आवाज बुलंद करती रहेगी।