महासमुंद पुलिस कि सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में सायबर फ्राड जागरूकता का अभियान लगातार जारी…
December 17, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुन्जे एवं उप पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) सारिका वैद्य् के मार्गदर्शन में इंडियन कॉलेज एजुकेशन बेलसोंडा में क्राइम जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया ।
जिसमें महिला प्रधान आरक्षक सुचित्रा विदानी बीएड डीएड के छात्र छात्राओं को साइबर जानकारी व सीआईआर पोर्टल(ceir.gov.in) के माध्यम से गुम या चोरी हुए मोबाइल को आसानी से ट्रेंस करने /शिकायत दर्ज् संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई।
अपराध से संबंधित जानकारी दी गई साथ ही साथ महिला आरक्षक अन्नु भोई एवं विशेष आरक्षक मनोज डड़सेना के द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता नशा खोरी से नुकसान एवं साइबर अपराध से अपने और अपने परिवार को कैसे बचायें। बच्चे इस देश के भविष्य हैं बच्चे अपना भविष्य अच्छी शिक्षा अनुशासन मेहनत और लगन से अपना भविष्य बनाये। देश राज्य नाम रोशन करे।बालक बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया। किसी भी महिला बालक बालिकाओं के साथ अपराध घटित होने पर आरोपी के खिलाफ सबूत इकट्ठा करके तत्काल शिकायत करें। बिना किसी डर के स्थानीय पुलिस से निर्भीक सम्पर्क करने बताया गया।
जिसमें की प्राचार्य, डॉ एस चंद्राकर एवं उपस्थित शिक्षकगणों के सहयोग से साइबर काईम जागरूकता अभियान महिला अपराध बालक बालिकाओं शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना अपराध को किया जा रहा है।