एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में सम्मिलित हुए महासमुंद जिले के रासेयो अधिकारी एवं स्वयंसेवक..

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में सम्मिलित हुए महासमुंद जिले के रासेयो अधिकारी एवं स्वयंसेवक..

December 12, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

महासमुंद 12 दिसंबर 2023/ यूनिसेफ छत्तीसगढ़ एवं उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम संपर्क अभियान 2023 के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला “सुरक्षित पारा सुरक्षित लइकामन” थीम पर सेमिनार हॉल,कला भवन, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्ववद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित हुआ ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. नीता बाजपेयी राज्य एनएसएस अधिकारी छग, मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक श्रीमती सेजल जोशी यूनिसेफ अधिकारी, श्रीमती जागृति गर्ग यूनिसेफ अधिकारी छग, डॉ. एल एस गजपाल कार्यक्रम समन्वयक रासेयो पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़, डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद मंचस्थ रहे।

उद्घाटन सत्र में मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, मंचस्थ अतिथियों का पौधा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यशाला के स्वागत उद्बोधन डॉ एल एस गजपाल द्वारा ग्राम संपर्क अभियान 2.0 के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।
सुश्री डॉ. नीता बाजपेयी ने 2019 में हुए ग्राम संपर्क अभियान का सराहना करते हुए उसी प्रकार से फिर हम युवाओं को गांव में जाकर लोगों को बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूक करें।


डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो द्वारा ने सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए रूरक्षित पारा सुरक्षित लइकामन थीम पर हम आपसी संवाद को पहले समझकर सभी स्वयंसेवक ग्राम संपर्क अभियान में बच्चों के अधिकार जो उनको सही समय में मिलनी चाहिए जिससे उनके बौद्धिक और शारीरिक विकास हो पाए l भोजन पश्चात द्वितीय सत्र में प्रशिक्षक सेजल जोशी द्वारा हम सभी स्वयंसेवकों को 3 स्तर पर कार्य करना है जिसमें बच्चों के अधिकार, लिंग भेद भाव और उनके अधिकार, जीवन कौशल शिक्षा । प्रशिक्षण में यह बताया गया की इस सही समय में बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्राप्त होगा। जब हम ग्राम संपर्क अभियान में जाएं तो जाने से पहले उसका रूपरेखा तैयार कर लेंगे की कहा और कैसे बात करना है, क्या करना है तब जाकर कार्य सफल होगा ।

यू एन सी आर सी ने बच्चों के लिए 54 अधिकार बनाए है जिसमे से मुख्य रूप से 4 अधिकार 1. जीवित रहने का अधिकार 2. विकास का अधिकार 3. संरक्षण का अधिकार 4. सहभागिता का अधिकार पर हमे गांव में जागरूकता अभियान चलाना है । समापन सत्र में प्रो. एस. एन शुक्ला कुलपति पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सोचने के क्षमता से युवा में लीडरशीप की क्षमता आती है , रासेयो इकाई यही एक माध्यम है जिसमे आप समाज के बीच में जाकर, उनसे जुड़कर समाज के कार्यों की जानकारी प्रदान कर वास्तविकता को बता सकते जय साथ ही समाज में होने वाले परेशानियों को समाधान करने का प्रयत्न करना है ।

इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में महासमुंद जिले से डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद, श्री अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी रासेयो पुरुष इकाई शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद, डॉ. सरस्वती वर्मा कार्यक्रम अधिकारी शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद, वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू, गोपी सिन्हा, प्रियांशु तिवारी, पूर्णिमा साहू, डिग्री लाल पटेल, सत्यवान पटेल, प्रवीण कुमार साहू, ईशा पटेल, रीना साहू, दीपा साहू, कमलेश नागवंशी, मेघनाथ ध्रुव सहित शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद, शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद, इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन महासमुंद, शांत्रीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय महासमुंद, श्याम बालाजी कॉलेज महासमुंद से 40 स्वयंसेवक सम्मिलित हुए ।