भाजपा छोड़कर कांग्रेस प्रवेश करने वाले दिग्गज नेता नंदकुमार साय ने दि नए मुख्यमंत्री को बधाई… मीडिया देख तुरंत निकल गए साए… जोगी कांग्रेस का अब क्या होगा… पढ़ें पूरी खबर…
December 11, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
रायपुर, 11 दिसंबर 2023 / छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना का विधानसभा चुनाव थम गया, तेलंगान में कांग्रेस सपोर्ट मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद कि कुर्सी संभाली वहीं कल छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री पद कि घोषणा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए गए हैं। जिसका 13 दिसंबर को राजतिलक किया जाएगा।
मीडिया ब्यूरो में चर्चित भाजपा छोड़ कांग्रेस प्रवेश करने वाले कल रात नंदकुमार कुमार साय के बारे में हो रहे है चर्चा पर .. नंद कुमार साय आज भाजपा में रहते तो उसका भी मंत्री पद पर ताजपोशी हो संभव था । इस संदर्भ में भाजपा के जितने भी लोग उपस्थित रहें सभी ने एक मत होकर कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास विचार धारा पर केंद्रित है।
कांग्रेस प्रवेश करने वाले आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बधाई देने पहुना पहुंचे। जहां लंबे इंतजार के बाद कुछ सेकेंड के लिए नंदकुमार साय, विष्णु देव से मिल पाए। और गुलदस्ता देकर तुरंत निकल गए। नंदकुमार मीडिया से बचकर निकले। किसी भी प्रश्न का कोई जवाब नहीं दिया। पूर्व सीएम बघेल के आफर पर चुनाव से पहले नंदकुमार साय ने बीते 1 मई को भाजपा छोड़ कांग्रेस प्रवेश में किया था। उस दिन नंदकुमार को मनाने विष्णु देव उनके बंगले गए थे और नंदकुमार नहीं मिले ।
वही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अमित जोगी ने भी विष्णुदेव साय को बधाई और शुभकामनायें दी है।
अपने एक्स अकाउंट से अमित जोगी ने लिखा है कि “श्री विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री चुने जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को एक नई दिशा मिलेगी और जो स्वप्न छत्तीसगढ़ के लिए 23 वर्ष पहले प्रथम मुख्यमंत्री स्व. श्री अजीत जोगी ने देखा था वह पूर्ण होगा।”
गौरतलब है कि जोगी कांग्रेस का मरवाही सीट पर कब्जा था लेकिन मोदी लहर या बीजेपी कि लहर कहें .. मरवाही सीट भी उनके हाथों से निकल गई, वहीं अमित जोगी छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित सीट पाटन विधानसभा क्षेत्र से अपना किस्मत आजमाएं थे लेकिन भाजपा और कांग्रेस के बीच उनको भी हार का सामना करना पड़ा। वहीं मीडिया से जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस पार्टी विलय कि ओर आ रहें क्योंकि जोगी कांग्रेस ने अभी तक कहीं पर भी अपनी प्रत्याशी को जीत नहीं दिला पाएं हैं और ना हि छत्तीसगढ़ राज्य में इनका नगर पालिका से लेकर ग्राम पंचायत में इनके पार्टी का दावेदार नहीं है।