पीजी कॉलेज में एमएससी गणित की सेमेस्टर आंतरिक परीक्षा संपन्न..आज होगा विभागीय छात्र परिषद गठन का कार्यक्रम….
December 7, 2023
आगामी 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाने की चर्चा हुई
संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद, 07 दिसंबर 2023/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय मचेवा महासमुंद में एमएससी गणित प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के छात्र -छात्राओं की सेमेस्टर आंतरिक परीक्षा 6 दिसंबर को संपन्न हुई। यह परीक्षा 28 नवंबर से शुरु हुई थी। विद्यार्थियों ने कुल 5 पेपर दिए।
गौरतलब है कि पंडित रविशंकर शुक्ल से जुड़े कॉलेज में विद्यार्थियों को सेमेस्टर परीक्षा के पहले आंतरिक परीक्षा देनी होती है। इस परीक्षा में सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होती है। आंतरिक परीक्षा संपन्न होने के साथ ही आज 7 दिसंबर को गणित परिषद का गठन किया जाएगा।
जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष इत्यादि पदों पर विद्यार्थियों को पदाधिकारी नियुक्त किया जाएगा। साथ ही आगामी 22 दिसंबर को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के याद में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाए जाने के सम्बन्ध में चर्चा व इसकी तैयारी की गई।
इसके उपलक्ष्य में इस दिन छात्र-छात्राओं के लिए
विविध प्रतियोगिताएं भी रखी जाएंगी। साथ ही महाविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा 29 दिसंबर से शुरु होगी। इसके लिए विभाग के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दी गई।
यह जानकारी गणित विभाग से गौरव कुमार सोनी ने दी।