सर के बाल और मुंछ मुंडवाने वाले भाजपा कार्यकर्ता से मिलने पहुंची अलका चंद्राकर…

सर के बाल और मुंछ मुंडवाने वाले भाजपा कार्यकर्ता से मिलने पहुंची अलका चंद्राकर…

December 7, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

बागबाहरा 06 दिसंबर 2023/ छग विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशियों ने जोर आजमाएं लेकिन जिसका पलड़ा भारी रहा वहीं विजयी रहें ऐसा हि जुनून कार्यकर्ताओं पर भी रहा।खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अलका चंद्राकर के जीत पर पुरे तरह से आश्वस्त ग्राम बिहाझर निवासी डेरहा राम यादव ने अपने सर के बाल और अपनी मुंछ को दांव में लगा दिया।

डेरहा राम यादव ने कहा था कि इस बार भाजपा सत्ता में आएंगे और भाजपा प्रत्याशी अलका चंद्राकर खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से पुर्ण रुप से विजयी होगी, यदि वह चुनाव हार जातीं हैं तो मैं अपने सर के बाल और मुंछ मुडा दुंगा। लेकिन चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अलका चंद्राकर का चुनाव में हार हो गई, कर्मठ एवं संकल्प के पक्का डेरहा राम ने सर के बाल और मुंछ मुडा दिया जिसका सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।
जैसे हि इस बात कि पता अलका चंद्राकर को चली तो तुरंत उन्होंने उनके गांव जाकर डेरहा राम यादव से मिले ।

अलका चंद्राकर ने कहा कि जिन्होने मेरे विधानसभा चुनाव में हार होने पर अपने सर और मुंछ को मुड़ाने का दाव लगाया था| ऐसे कर्मठ कार्यकर्ता के उनके द्वारा किये गए वादे को पुरा करने पर,उनके साहस एवं मेरी प्रति विश्वास को नमन करके उनका आभार व्यक्त करती हूं। इसके साथ ही वहां पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने की बधाई भी दी|

इसी प्रकार ग्राम खोपली पहुँच कर रमनलाल वर्मा (सरपंच खोपली) एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके चुनाव में किये गये सहयोग के लिए आभार करते हुए, सतत् भाजपा संगठन का कार्य करते रहने का आग्रह निवेदन किया गया|

श्रीमती अलका चंद्राकर ने कहा कि भले ही चुनाव परिणाम हमारे अनुकुल नहीं रहा जो जनादेश मुझे मिला उसे मैं स्वीकार करती हूं , मगर आप सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग और आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से, मैं निरंतर संगठन का कार्य करते हुए क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती रहूंगी| पुनः आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त आप सभी को कोटि कोटि नमन करती हूँ|