नहाए खाए पर्व से होगी शुरुआत छठ महापर्व कल से सभी तैयारियां पूर्ण

नहाए खाए पर्व से होगी शुरुआत छठ महापर्व कल से सभी तैयारियां पूर्ण

November 16, 2023 0 By Central News Service

रायपुर 16 नवंबर राजधानी के महादेव घाट पर छठ महापर्व आयोजन समिति के तत्वाधान में घाट की साफ सफाई से लेकर आकर्षक सजावट सहित तैयारियां पूर्ण कर ली गई है 17 नवंबर को नहाए खाए पर्व से शुरुआत होगी और यह पर्व 3 दिनों तक निरंतर जारी रहेगा 18 नवंबर को खरना का आयोजन होगा 19 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्ध देखकर पर्व में और उल्लास और उमंग शामिल हो जाएगा वही 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा साथ में महा भंडारा का भी आयोजन रखा गया है इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के प्रमुख राजेश सिंह ने बताया कि आयोजन में संगीतमय कार्यक्रम की भी तैयारी की गई है जिसमें 19 नवंबर को शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक संगीतमय कार्यक्रम होगा जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रमुख लोक गायक दिलीप सारंगी संगीत में कार्यक्रम पेश करेंगे वही भोजपुरी गायिका हेम पांडे और आलोक की टीम इलाहाबाद से पहुंच रही है जो संगीत में आयोजन की प्रस्तुति पेश करेंगे इलाहाबाद की झांकी इस आयोजन की मुख्य विषय वस्तु है इसमें राधा कृष्ण के अनुपम दृश्य का वर्णन प्रस्तुत किया जाता है पिछले दिनों समाज के युवा गायक वेंकटेश के द्वारा रचित और संगीत में छठ गीत लॉन्च किया गया है इसे छठ आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह के कर कमल से लांच किया गया है आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि यह पर्व केवल आस्था और विश्वास का ही नहीं है बल्कि इससे शुद्धता को भी विशेष स्थान मिलता है उन्होंने बताया कि जिस तरह से घाट पर समाज के लोग मिलजुल कर साफ सफाई के काम में योगदान करते हैं यह बड़ी बात है और इससे शहर के अंदर स्वच्छता का माहौल निर्मित हो पता है या परंपरा पिछले कई वर्षों से उत्तर भारतीय समाज निरंतर वर्णिक करते आ रहा है।

आयोजन समिति में जो और पदाधिकारी शामिल है उसमें सुनील सिंह जयंत सिंह अजय सिंह मनोज सिंह बृज नारायण संजय सिंह रविंद्र शर्मा वेद नारायण सिंह इत्यादि शामिल है जो प्रमुखता से आयोजन की पूरी तैयारी पर प्रतिभागिता दे रहे हैं