जय व्यापार पैनल के पक्ष में चेम्बर का माहौल, देखकर तटस्थ लोग भी जुड़ने लगे – नरेन्द्र दुग्गड़

जय व्यापार पैनल के पक्ष में चेम्बर का माहौल, देखकर तटस्थ लोग भी जुड़ने लगे – नरेन्द्र दुग्गड़

March 15, 2021 0 By Central News Service

रायपुर। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़, चुनाव संचालक, गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह-संचालक जितेन्द्र दोशी, चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि चेम्बर चुनाव में धमतरी, मनेन्द्रगढ़, भिलाई, राजनांदगांव में मतदाताओं का रूझान जय व्यापार पैनल के पक्ष में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। जबरदस्त मतदान परिवर्तन की ओर इशारा कर रहा है।
अब तक जो मौन थे वे भी अब दिया छाप की जीत की बात कर रहे है। कल तक जो तटस्थ थे वे आज जय व्यापार पैनल के पक्ष में खडे़ है। परिवर्तन की बात मतदाता को आकर्षित कर रही है। सदस्य बदलाव चाहते है, आम व्यापारी काम करनें वाले को आगे लाना चाहता हैं उपरोक्त बातें चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से बात करने पर सामने आई ।
पैनल के प्रवक्ता राम मंधान एवं रायपुर जिला प्रभारी सुरिन्दर सिंह ने बताया कि हमारे सदस्य इमानदारी के साथ एक एक मतदाता से सम्पर्क कर रहे है। युवा टीम का उत्साह गजब का है। आज जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों ने लाखे नगर, अश्वनी नगर, महादेव घाट रोड, आदि क्षेत्रों मे मतदाताओं से सघन सम्पर्क किया। व्यापारियों ने उनका आत्मीयता के साथ स्वागत किया। समर्थन का वादा किया।
17 मार्च को रायगढ़ और बिलासपुर में मतदान है, उसकी तैयारी के लिए एक टीम राकेश ओचवानी एवं अन्य बिलासपुर के लिए, उत्तम गोलछा एवं अन्य चांपा जांजगीर, रायगढ़ के लिए , राजेन्द्र जग्गी एवं अन्य सक्ती, बाराद्वार एवं खरसियां के लिए अमर
गिदवानी एवं अन्य, अकलतरा कोरबा, सांरगढ़, मुंगेली, बिलासपरु, बरमकेला के लिए पवन बडजात्या के साथ एक टीम निकली है।
उपरोक्त टीम में हरीश कोडवानी, आनन्द अग्रवाल, शुभम् अग्रवाल, अजय तिवारी, आशीष निमजे, सुरेन्द्र बग्गा, कन्हैया अग्रवाल, आनन्द जैन, नितेश अग्रवाल, किशोर तलरेजा, अजय तनवानी, प्रकाश झाबक, निलेश सेठ, विजय शर्मा, विक्रम सिंहदेव, महेश रोहरा, महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में प्रचार हेतु निकले है। कल सुबह रायगढ़ और बिलासपुर के लिए पाॅच-पाॅच टीम निकलगीं।
रायगढ़ एवं बिलासपुर के स्थानीय व्यापारियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है, उनके उत्साह को देखकर लगता हैं दोनों केन्द्रों में भी भारी संख्या में मतदान होगा।
अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने आज आधा दिन निश्चिितंता के माहौल में परिवार के साथ बिताया, आराम किया, दोपहर बाद रायपुर के अनेक स्थानीय व्यापारी संघों के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी ने जय व्यापार पैनल को विजयी बनाने का वादा किया एवं अग्रिम बधाई दी।

विक्रम सिंह देव