तीन दिवसीय लिप्पन आर्ट का समापन… कार्यशाला में छात्रों ने विभिन्न कलाकृति बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किए ….

तीन दिवसीय लिप्पन आर्ट का समापन… कार्यशाला में छात्रों ने विभिन्न कलाकृति बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किए ….

September 27, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

महासमुंद 27 सितंबर 2023/ शासकीय महाप्रभु वल्लाभाचार्य स्नात महाविद्यालय महासमुंद में प्राचार्य डॉ. अनुसुइया अग्रवाल (डी. लिट.) के मार्गदर्शन से महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ ,कैरियर/रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ और एलुमनी समिति के संयुक्त तत्वाधान में कौशल विकास के तहत लघु उद्योग के थीम पर तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया गया ।

दिनाक 25 सितंबर से आयोजित का आज 27 सितंबर तक लिप्पन आर्ट का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित हो रहा है।समापन समारोह में प्राचार्य डा अनुसुइया अग्रवाल( डी लिट)की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर डॉ मालती तिवारी संयोजक महिला सशक्ति करन प्रकोष्ठ, डॉ रीता पांडेय संयोजक एलुमनी समिति एवम् सीमारानी प्रधान संयोजक रोजगार एवम् कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ उपस्थित थे।कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य डा अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण से किया गया।प्राचार्य द्वारा कार्यशाला में भाग लेने वाले छात्र छात्रायों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की जीवन एक रनभूमि है,जीवन में जब जब आप हारेंगे कृष्ण के उद्देश्य के रूप में कला आपको मार्गदर्शित करेगा।कला के शरण में अपार आनंद है।


छात्रों आपके जीवन में यह तीन दिन बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे। कला न सिर्फ आतरिक शक्ति व सौंदर्य को उभारता है ,बल्कि कल्याण भाव से भी जोड़ता है। लिप्पन आर्ट का प्रशिक्षन निधि अग्रवाल द्वारा दिया गया। जो साफ्टवेयर इंजीनियर के साथ साथ एक बेहतरीन कलाकार भी हैं। इन तीन दिनों में प्रशिक्षक ने छात्रों को विभिन्न कलाकृति बनाना सिखाया।विद्यार्थी भी बड़ चढ़ कर भाग लिए एवम् अपने हाथ से कलाकृतियां बनाए।जिसमे से प्रमुख रूप से मंडला आर्ट , की रिंग्स, रेडी रंगोली, मिरर मोजेक आर्ट, लिप्पन आर्ट की कलाकृति बनाए।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. मालती तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यक्रम में छात्रों की भागीदारी से पता चलता है कि कला के प्रति छात्र कितने आकर्षित हैं।उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा की कलाकार ही जीवन के असली आनंद को प्राप्त करते हैं। प्रशिक्षका निधि अग्रवाल को स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सीमरानी प्रधान संयोजक रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन डा रीता पांडेय अध्यक्ष कला संकाय द्वारा किया गया। डा. पांडेय ने सीखने वाले छात्रों को हार्दिक बधाई दिया।

इस अवसर पर हीरा साहू एम ए तृतीय सेम इतिहास,हिमांशी साहू बी ए प्रथम वर्ष,किशोर साहू बी ए प्रथम वर्ष,रेशमा बी ए प्रथम वर्ष, तानिया साहू बी ए प्रथम वर्ष ने प्रशिक्षण में बनाए कला का प्रदर्शन किया।
समापन सत्र में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं व समिति के सदस्य मनीषा बेहेरा, मृणाली चंद्राकर, अन्नपूर्णा देवांगन उपस्थित थे।